फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने 18 साल से फरार चल रहे हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फरीदबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद इस्लाम तथा मोहम्मद आजाद का नाम शामिल है. आरोपी आजाद यूपी के मुरादाबाद तथा इस्लाम नोएडा का रहने वाला है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वर्ष 1999 में आरोपियों का पलवल के रहने वाले जयपाल व उसके भतीजे के साथ फरीदाबाद में लड़ाई-झगड़ा हो गया था. जिसमें आरोपी ने पीड़ित पक्ष के सुंदर नाम के व्यक्ति के सिर में लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में फरीदाबाद के एनआईटी थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. तमाम सबूतों और सुनवाई को मद्देनजर रखते हुए आरोपी इस्लाम व उसके 4 भाई तथा पिता को माननीय अदालत ने दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी.
इसके बाद 2005 में अदालत द्वारा आरोपियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. तब से आरोपी मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद आजाद तथा मोहम्मद जहांगीर फरार चल रहे थे. वर्ष 2007 में आरोपी जहांगीर की मृत्यु हो गई थी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे. आखिरकार क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी श्यामबीर और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी इस्लाम और आजाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी