फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने लड़ाई-झगड़े के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. तीनों लोगों को चाकू मारकर आरोपी ने घायल किया था.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि आरोपी का नाम गौरव उर्फ काली है, जो आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है. 30 सितंबर को पीड़ित संजय उर्फ शोले का जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी में उसने अपने दोस्तों को बल्लभगढ़ स्थित एक निजी होटल में बुलाया था. पार्टी में संजय के साथ उसके दोस्त विपिन तथा अमित भी आए थे.
संजय ने अपने दोस्त सौरभ को भी पार्टी में बुलाया था. सौरभ अपने साथ अपने दोस्त गौरव उर्फ काली, अमन तथा दीपक को भी पार्टी में लेकर आ गया. होटल में पार्टी चल रही थी और पार्टी के दौरान संजय और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर सौरभ ने अपने साथी गौरव, अमन तथा दीपक के साथ मिलकर संजय व उसके साथी अमित व विपिन के साथ मारपीट की थी. इस दौरान सौरभ और उसके दोस्तों ने संजय और उसके दोस्तों पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. थाने में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. सिटी बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन तथा दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन आरोपी गौरव और सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे.
आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने टीम का गठन किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी गौरव को कोसी बॉर्डर से काबू कर लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, स्नैचिंग, अवैध हथियार के तीन मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. लेकिन कुछ समय से फरार चल रहा था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: जींद में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स ने की आत्महत्या, बुधवार से था लापता
ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी