ETV Bharat / state

एक्शन मोड में फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो, 2 शराब कारोबारी और 2 HSVP अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार उन लोगों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसे हुए है, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है. इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद के दो बड़े शराब कारोबारी और दो एचएसवीपी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन्होंने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना लगाया था. (liquor businessmen from Faridabad )

Faridabad Anti Corruption Bureau
फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो
author img

By

Published : May 11, 2023, 3:06 PM IST

फरीदाबाद: भ्रष्ट लोगों के खिलाफ फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. फिर चाहे वो अधिकारी हों या फिर शराब के बड़े कारोबारी. ताजा मामला फरीदाबाद के दो बड़े शराब कारोबारी सुरेश बंसल उर्फ टीपू और राजेश ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इनके साथ शामिल एचएसवीपी के दो अधिकारी रामकिशन और प्रदीप कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. अब इन सभी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर शराब का ठेका खुला हुआ था.

जानकारी के अनुसार, एचएसवीपी के दो अधिकारियों की मिलीभगत से शराब के दो बड़े कारोबारियों को करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन बिना कोई सरकार के रेवेन्यू दिए अलॉट कर दी गई थी. इस पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से की जा रही थी, जिसमें दोषी पाए जाने पर सभी चारों आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है.

फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी बालासुब्रमण्यम की मानें तो उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी इन लोगों से रिकवरी करने की तो, उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सरकार को इनके इस घोटाले के चलते करोड़ों रुपए के राज्यसभा नुकसान हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन लोगों से सरकार को हुए करोड़ों रुपए के नुकसान की भरपाई कब तक करवा पाती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी आगामी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में खुलेआम गुंडागर्दी: शराबियों ने पूरे परिवार पर किया तलवार से हमला, महिला की 3 उंगलियां कटी, 4 लोग घायल

फरीदाबाद: भ्रष्ट लोगों के खिलाफ फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. फिर चाहे वो अधिकारी हों या फिर शराब के बड़े कारोबारी. ताजा मामला फरीदाबाद के दो बड़े शराब कारोबारी सुरेश बंसल उर्फ टीपू और राजेश ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इनके साथ शामिल एचएसवीपी के दो अधिकारी रामकिशन और प्रदीप कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. अब इन सभी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर शराब का ठेका खुला हुआ था.

जानकारी के अनुसार, एचएसवीपी के दो अधिकारियों की मिलीभगत से शराब के दो बड़े कारोबारियों को करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन बिना कोई सरकार के रेवेन्यू दिए अलॉट कर दी गई थी. इस पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से की जा रही थी, जिसमें दोषी पाए जाने पर सभी चारों आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है.

फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी बालासुब्रमण्यम की मानें तो उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी इन लोगों से रिकवरी करने की तो, उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सरकार को इनके इस घोटाले के चलते करोड़ों रुपए के राज्यसभा नुकसान हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन लोगों से सरकार को हुए करोड़ों रुपए के नुकसान की भरपाई कब तक करवा पाती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी आगामी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में खुलेआम गुंडागर्दी: शराबियों ने पूरे परिवार पर किया तलवार से हमला, महिला की 3 उंगलियां कटी, 4 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.