ETV Bharat / state

फरीदाबाद की हवा हुई जहरीली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, रोडवेज ने बंद की पुरानी बसें - हरियाणा में प्रदूषण

Pollution in Faridabad: हरियाणा कई जिलों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार हो गया है. गुरुग्राम में प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए कूड़े आदि जलाने पर रोक लगा दी गई है. यही हाल फरीदाबाद में भी है.

Pollution in Faridabad
Pollution in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2023, 10:28 PM IST

फरीदाबाद की हवा हुई जहरीली

फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है. हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की बात की जाए तो AQI 475 तक पहुंच गया है. ऐसे में फरीदाबाद में भी लोगों को सांस लेना दुश्वार हो रहा है. जिनको सांस लेने की कोई दिक्कत है उनके लिए बहुत ज्यादा समस्याएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा आंखों में भी लोगों को जलन महसूस हो रही है.

फरीदाबाद जिले में बीएस-3 और बीएस-4 की बसें बंद कर दी गई हैं. क्योंकि यह बस पॉल्यूशन ज्यादा करती है. फरीदाबाद रोडवेज विभाग ने अपने बस डिपो की ऐसी 14 बसों को बंद कर दिया है. इनकी जगह पर 14 नई बसें चलाई गई हैं, जो प्रदूषण कम फैलाती हैं. हलांकि दूसरी तरफ भयंकर प्रदूषण के बावजूद फरीदाबाद में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Pollution Increased in Haryana: हरियाणा में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, 6 जिले रेड जोन घोषित, AQI 400 के करीब

फरीदाबाद में कई जगह AQI 475 के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, वहीं पॉल्यूशन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि ग्रेप 3 का पालन करें अन्यथा लोगों के चालान भी काटे जाएंगे. इसके अलावा पॉल्यूशन विभाग लगातार सड़कों पर पानी का भी छिड़काव कर रहा है. पेड़ पत्तों पर भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन पॉल्यूशन लेवल में कहीं भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है.

हरियाणा में इस समय प्रदूषण काफी बढ़ गया है. हरियाणा के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया है. हवा का स्तर रेड जोन में पहुंच गया. हलांकि सरकार दावा कर रही है कि इस बार प्रदेश में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं उसके बावजूद प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से जुड़े जिलों, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में बहुत ज्याद हालात खराब हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू ज़हरीली हवा के लिए कौन जिम्मेदार, आखिर कब तक मिलेगा छुटकारा, जानिए आपके हर सवाल का जवाब

फरीदाबाद की हवा हुई जहरीली

फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है. हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की बात की जाए तो AQI 475 तक पहुंच गया है. ऐसे में फरीदाबाद में भी लोगों को सांस लेना दुश्वार हो रहा है. जिनको सांस लेने की कोई दिक्कत है उनके लिए बहुत ज्यादा समस्याएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा आंखों में भी लोगों को जलन महसूस हो रही है.

फरीदाबाद जिले में बीएस-3 और बीएस-4 की बसें बंद कर दी गई हैं. क्योंकि यह बस पॉल्यूशन ज्यादा करती है. फरीदाबाद रोडवेज विभाग ने अपने बस डिपो की ऐसी 14 बसों को बंद कर दिया है. इनकी जगह पर 14 नई बसें चलाई गई हैं, जो प्रदूषण कम फैलाती हैं. हलांकि दूसरी तरफ भयंकर प्रदूषण के बावजूद फरीदाबाद में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Pollution Increased in Haryana: हरियाणा में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, 6 जिले रेड जोन घोषित, AQI 400 के करीब

फरीदाबाद में कई जगह AQI 475 के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, वहीं पॉल्यूशन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि ग्रेप 3 का पालन करें अन्यथा लोगों के चालान भी काटे जाएंगे. इसके अलावा पॉल्यूशन विभाग लगातार सड़कों पर पानी का भी छिड़काव कर रहा है. पेड़ पत्तों पर भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन पॉल्यूशन लेवल में कहीं भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है.

हरियाणा में इस समय प्रदूषण काफी बढ़ गया है. हरियाणा के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया है. हवा का स्तर रेड जोन में पहुंच गया. हलांकि सरकार दावा कर रही है कि इस बार प्रदेश में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं उसके बावजूद प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से जुड़े जिलों, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में बहुत ज्याद हालात खराब हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू ज़हरीली हवा के लिए कौन जिम्मेदार, आखिर कब तक मिलेगा छुटकारा, जानिए आपके हर सवाल का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.