ETV Bharat / state

फरीदाबाद में स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़, नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Haryana crime news

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory Busted in Faridabad) है. इस मामले में नकली घी बनाकर उसे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपीयों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे. इसीलिए आरोपीयों ने पिछले 5–6 साल से नकली घी बनाने की फैक्ट्री लगाई (Fake ghee factory in Faridabad) हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:40 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory Busted in Faridabad) है. इस मामले में नकली घी बनाकर उसे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों के नाम मित्रसेन और धर्मेंद्र हैं. दोनों आरोपी बल्लभगढ़ की अनाज मंडी के पास रहते हैं.

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर इलाके से पकड़ा है. जिनके पास से 1563 लीटर नकली देसी घी, 79 पीपा रिफाइंड, 1185 लीटर, 20 टीन रिफाइंड तेल 300 किलोग्राम, 1 पीपी 4 लीटर देसी घी फ्लेवर जब्त किया है. इसी के ही साथ क्राइम ब्रांच ने इनके पास से सभी देसी घी कंपनियों के खाली पैकिंग कार्टून मिल्कफूड पतंजलि, अमूल मदर डेयरी, पारस, मधुसूदन, कृष्णा घी सूर्या वनस्पति घी के खाली पैकिंग कार्टून, रेपर नकली घी बनाने का सामान गैस सिलेंडर चूल्हा में मशीनें उपकरण इत्यादि बरामद किया है.

आरोपियों के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपीयों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे. इसीलिए आरोपीयों ने पिछले 5–6 साल से नकली घी बनाने की फैक्ट्री लगाई (Fake ghee factory in Faridabad) हुई है. आरोपी धर्मेंद्र मित्रसेन के साथ नकली देसी घी बनाने का काम करता है. अब दोनों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.

ये भी पढ़ें: बंबीहा गैंग की धमकी पर एक्शन में करनाल पुलिस, SP ने दिए जांच के आदेश, गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर दी थी धमकी

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory Busted in Faridabad) है. इस मामले में नकली घी बनाकर उसे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों के नाम मित्रसेन और धर्मेंद्र हैं. दोनों आरोपी बल्लभगढ़ की अनाज मंडी के पास रहते हैं.

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर इलाके से पकड़ा है. जिनके पास से 1563 लीटर नकली देसी घी, 79 पीपा रिफाइंड, 1185 लीटर, 20 टीन रिफाइंड तेल 300 किलोग्राम, 1 पीपी 4 लीटर देसी घी फ्लेवर जब्त किया है. इसी के ही साथ क्राइम ब्रांच ने इनके पास से सभी देसी घी कंपनियों के खाली पैकिंग कार्टून मिल्कफूड पतंजलि, अमूल मदर डेयरी, पारस, मधुसूदन, कृष्णा घी सूर्या वनस्पति घी के खाली पैकिंग कार्टून, रेपर नकली घी बनाने का सामान गैस सिलेंडर चूल्हा में मशीनें उपकरण इत्यादि बरामद किया है.

आरोपियों के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपीयों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे. इसीलिए आरोपीयों ने पिछले 5–6 साल से नकली घी बनाने की फैक्ट्री लगाई (Fake ghee factory in Faridabad) हुई है. आरोपी धर्मेंद्र मित्रसेन के साथ नकली देसी घी बनाने का काम करता है. अब दोनों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.

ये भी पढ़ें: बंबीहा गैंग की धमकी पर एक्शन में करनाल पुलिस, SP ने दिए जांच के आदेश, गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर दी थी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.