ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार, 14 आपराधिक मामले दर्ज - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

Encounter in Faridabad: फरीदाबाद में पलवल एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश की पहचान मनीष के रूप में हुई है, जो पलवल का रहने वाला है. वो युवक की हत्या मामले में फरार चल रहा था.

Encounter in Faridabad
फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 1:55 PM IST

फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

फरीदाबाद में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. पल्ला इलाके में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. जिसे पुलिस की टीम ने पकड़कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. बदमाश की पहचान मनीष के रूप में हुई है. जो पलवल जिले का रहने वाला है. मनीष के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था.

मनीष ने साल 2022 में एक युवक की अपने साथियों के साथ मिलकर हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था. इस बीच एसटीएफ पलवल प्रभारी अनिल कुमार को पता लगा कि अपराधी इस समय फरीदाबाद में मौजूद है. उसके बाद पलवल एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने एक टीम बनाकर दबिश दी. पुलिस को देखकर आरोपी ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद वो सीमेंट की फैक्ट्री में घुस गया. एसटीएफ की टीम ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सीमेंट की फैक्ट्री ने निकलकर फायरिंग करते हुए पास में ही बने खाली प्लॉट में घुस गया. इस दौरान बदमाश और एसटीएफ के बीच लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान आरोपी भागता रहा और पीछे मुड़ कर फायरिंग करता रहा. एसटीएफ के जवान भी बदमाश के पीछे थे.

इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. इस बीच पल्ला थाना के प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे. जगबीर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि यहां पर पलवल एसटीएफ और बदमाश के बीच फायरिंग हुई है. जब वो मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि ये अपराधी सोहना मर्डर केस में वांछित था.

आपको बता दें कि मनीष पलवल का रहने वाला है. बदमाश मनीष के ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें रंगदारी, मर्डर समेत कई संगीन मामले शामिल हैं. इसके अलावा 2022 में मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोहना में एक व्यक्ति की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में ये फरार चल रहा था और इसके उपर 10 हजार का इनाम भी था. अभी मनीष का एक और साथ फरार चल रहा है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ट्राइसिटी चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद! युवक पर चाकुओं से हमला, पीजीआई में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस के शिकंजे में तांत्रिक मर्डर केस का इनामी आरोपी, 5 साल बाद गिरफ्तारी, दुबई में गैंगस्टर को भी दी थी शरण

फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

फरीदाबाद में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. पल्ला इलाके में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. जिसे पुलिस की टीम ने पकड़कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. बदमाश की पहचान मनीष के रूप में हुई है. जो पलवल जिले का रहने वाला है. मनीष के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था.

मनीष ने साल 2022 में एक युवक की अपने साथियों के साथ मिलकर हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था. इस बीच एसटीएफ पलवल प्रभारी अनिल कुमार को पता लगा कि अपराधी इस समय फरीदाबाद में मौजूद है. उसके बाद पलवल एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने एक टीम बनाकर दबिश दी. पुलिस को देखकर आरोपी ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद वो सीमेंट की फैक्ट्री में घुस गया. एसटीएफ की टीम ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सीमेंट की फैक्ट्री ने निकलकर फायरिंग करते हुए पास में ही बने खाली प्लॉट में घुस गया. इस दौरान बदमाश और एसटीएफ के बीच लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान आरोपी भागता रहा और पीछे मुड़ कर फायरिंग करता रहा. एसटीएफ के जवान भी बदमाश के पीछे थे.

इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. इस बीच पल्ला थाना के प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे. जगबीर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि यहां पर पलवल एसटीएफ और बदमाश के बीच फायरिंग हुई है. जब वो मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि ये अपराधी सोहना मर्डर केस में वांछित था.

आपको बता दें कि मनीष पलवल का रहने वाला है. बदमाश मनीष के ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें रंगदारी, मर्डर समेत कई संगीन मामले शामिल हैं. इसके अलावा 2022 में मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोहना में एक व्यक्ति की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में ये फरार चल रहा था और इसके उपर 10 हजार का इनाम भी था. अभी मनीष का एक और साथ फरार चल रहा है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ट्राइसिटी चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद! युवक पर चाकुओं से हमला, पीजीआई में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस के शिकंजे में तांत्रिक मर्डर केस का इनामी आरोपी, 5 साल बाद गिरफ्तारी, दुबई में गैंगस्टर को भी दी थी शरण

Last Updated : Nov 30, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.