फरीदाबादः सूरजकुंड मेला परिसर में गाली गलौच करते हुए एक युवक को पुलिस ने काबू किया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में मेले में अश्लील हरकतें कर रहा था.
पुलिस द्वारा पकड़ने के बावजूद जब युवक आपे से बाहर होने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई भी कर डाली. जिसके बाद उसे पुलिस के जवान हाथ-पैर पकड़कर बाहर ले गए.
एसीपी अमन यादव ने बताया कि एक युवक नशे की हालत में मेला परिसर में अश्लील हरकतें कर रहा था और गालियां दे रहा था. जिससे मेला दर्शकों को परेशानी हो रही थी, इसलिए पुलिस को उसे काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा.