ETV Bharat / state

Drug Trafficking In Faridabad: 10-10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आये नशा तस्कर फिर गिरफ्तार, 42 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Drug Trafficking In Faridabad: फरीदाबाद में नशा तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गांजे समेत गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पहले भी 10-10 साल कैद की सजा काट चुके हैं. जेल से बाहर आते ही फिर से नशा तस्करी की वारदात को अंजाम देने लगे थे.

Drug Trafficking In Faridabad
फरीदाबाद में चार नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 11:07 PM IST

10-10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आये नशा तस्कर फिर गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को 42 किलोग्राम से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने बताया कि नशा तस्करी का मुख्य आरोपी अमर सिंह उर्फ पप्पी तथा उसका भाई सूबे सिंह नशा तस्करी के केस में ही 10-10 साल कैद की सजा काट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर करवाया जीजा का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में बनाया प्लान, 7 आरोपी गिरफ्तार

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमर सिंह उर्फ पप्पी (48), सूबे सिंह (44), गुड्डू उर्फ बिजेंद्र (72) तथा शैलेंद्र कुमार (26) का नाम शामिल है. आरोपी अमर सिंह और आरोपी सूबे सिंह दोनों सगे भाई हैं, जो पलवल के मलूका गांव के रहने वाले हैं. जबकि आरोपी गुड्डू व शैलेंद्र दिल्ली के निवासी हैं. क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को नया पुल पल्ला के नजदीक एक नहर वाले रोड पर अवैध नशे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्लास्टिक के थैलों में अवैध गांजा भरा था. जब जांच की गई तो गांजे का वजन 42.4 किलोग्राम पाया गया. आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी अमर सिंह और सूबे सिंह के खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हैं. दोनों आरोपी भाईयों को 91.74 किलोग्राम नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 10-10 साल की सजा भी हुई थी. आरोपी अमर सिंह मई 2023 तथा आरोपी सूबे सिंह दिसंबर 2022 में जेल से बाहर आया था. आरोपी सूबे सिंह दो केस में अंडर ट्रायल भी पाया गया है.

आरोपी गुड्डू पर भी केस दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बक्सर से बड़ी मात्रा में नशा लेकर आते हैं और दिल्ली, फरीदाबाद एरिया में इसे आगे बेच देते हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के लिए उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: हत्या और लूट गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, दो रह चुके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

10-10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आये नशा तस्कर फिर गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को 42 किलोग्राम से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने बताया कि नशा तस्करी का मुख्य आरोपी अमर सिंह उर्फ पप्पी तथा उसका भाई सूबे सिंह नशा तस्करी के केस में ही 10-10 साल कैद की सजा काट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर करवाया जीजा का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में बनाया प्लान, 7 आरोपी गिरफ्तार

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमर सिंह उर्फ पप्पी (48), सूबे सिंह (44), गुड्डू उर्फ बिजेंद्र (72) तथा शैलेंद्र कुमार (26) का नाम शामिल है. आरोपी अमर सिंह और आरोपी सूबे सिंह दोनों सगे भाई हैं, जो पलवल के मलूका गांव के रहने वाले हैं. जबकि आरोपी गुड्डू व शैलेंद्र दिल्ली के निवासी हैं. क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को नया पुल पल्ला के नजदीक एक नहर वाले रोड पर अवैध नशे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्लास्टिक के थैलों में अवैध गांजा भरा था. जब जांच की गई तो गांजे का वजन 42.4 किलोग्राम पाया गया. आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी अमर सिंह और सूबे सिंह के खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हैं. दोनों आरोपी भाईयों को 91.74 किलोग्राम नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 10-10 साल की सजा भी हुई थी. आरोपी अमर सिंह मई 2023 तथा आरोपी सूबे सिंह दिसंबर 2022 में जेल से बाहर आया था. आरोपी सूबे सिंह दो केस में अंडर ट्रायल भी पाया गया है.

आरोपी गुड्डू पर भी केस दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बक्सर से बड़ी मात्रा में नशा लेकर आते हैं और दिल्ली, फरीदाबाद एरिया में इसे आगे बेच देते हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के लिए उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: हत्या और लूट गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, दो रह चुके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

Last Updated : Oct 20, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.