फरीदाबाद: करीब 10 दिन पहले बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में आदर्श नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय तथा अमित उर्फ सोनू का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद मच्छगर गांव के रहने वाले हैं. 5 मार्च को आदर्श नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंजली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 5 मार्च की सुबह करीब 3 बजे 30 वर्षीय युवक अस्पताल में आया. जो किसी वजह से जल चुका था. अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स ने पीड़ित का इलाज किया. इसके बाद सुबह करीब 5 बजे दोनों आरोपी वहां पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ बातचीत किए महिला स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें डॉक्टर और नर्स को चोट आई.
ये भी पढ़ें- पलवल में ट्रैक्टर चालक ने 11 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
डॉक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शराब पी रखी थी और मारपीट के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. डॉक्टर की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उस दिन उनका भाई जल गया था और वो इलाज के लिए अस्पताल आया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने उसका इलाज सही ढंग से नहीं किया. जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उनके साथ मारपीट की. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.