फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद की संत नगर कॉलोनी के लोग पिछले कई दिनों से सीवर के गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. संत नगर कॉलोनी में लोगों के घरों के आगे और कुछ घरों के अंदर भी सीवर का गंदा बदबूदार पानी भर रहा है. जिससे लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. ऐसे में संत नगर कॉलोनी के लोगों को अब भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा बन गया है. लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष है.
![Dirty sewer water Sant Nagar Colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17818810_a.png)
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी पार्षद एक बार भी यहां नहीं आए और न ही समस्या का कोई समाधान निकाल पाए. यहां के लोग काफी समय से सीवर के गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी यहां पर रहने वाले दिव्यांगों को हो रही है. वे इस गंदे पानी में चलने में भी असमर्थ हैं. लोगों का कहना है कि वे कई बार स्थानीय पार्षद छत्रपाल और विधायक नरेंद्र गुप्ता को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
![Dirty sewer water Sant Nagar Colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17818810_b.png)
लोगों का कहना है कि पार्षद और विधायक बस वोट मांगने के लिए ही यहां आते हैं उसके बाद उन्हें यहां के लोगों और उनकी समस्या से कोई सरोकार नहीं रहता. उन्होंने कहा कि जो भी उनकी इस समस्या का सामाधान करेगा कॉलोनी के लोग इस बार उन्हें ही वोट देंगे. लोगों का कहना है कि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी समस्या को लेकर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया. लेकिन धरातल पर अभी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसको लेकर लोगों में पार्षद और विधायक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों ने पार्षद और विधायक से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सड़कों में भरा सीवर का गंदा पानी, अधिकारी नहीं सुन रहे लोगों की फरियाद