फरीदाबाद: कृषि कानूनों को लेकर बीते 2 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानूनों वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं.
मांग पूरी न होने पर दिल्ली के पांचों बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया था. लेकिन बदरपुर बॉर्डर पर तस्वीरे काफी अलग दिखाई दे रही है. वहां स्थिति एकदम सामान्य नजर आ रहे हैं. वहां न तो कोई पुलिस बल है और ना ही किसान. सड़कों पर सिर्फ वाहन सरपट दौड़ रही है.
इससे पहले किसानों के 30 संगठनों ने दिल्ली की पांच बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया था, जिसमें बदरपुर बॉर्डर भी शामिला है. किसानों की चेतावनी के बाद भी वहां किसी प्रकार की पुलिस फोर्स नहीं है. स्थिति आम दिनों की तरह बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- किसानों को बजरंग पूनिया का समर्थन, बोले- आंदोलन को राजनीति से बचाओ