फरीदाबाद: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) का पहला चरण खत्म हो चुका है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद से होती हुई दिल्ली पहुंची. इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बहुत पॉजिटिव रही. इस यात्रा के दौरान लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद घरों से निकलकर न्यू सोहना फरीदाबाद से आए.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का स्वागत इस बात का प्रतीक है कि लोगों के मन में अब बदलाव की भावना आ चुकी है. दीपेंद्र (deepender hooda on bharat jodo yatra) ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ लोगों को तोड़ने का काम किया है और हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नीतियों से लोग त्रस्त हो चुके हैं और यही वजह है कि अब राहुल गांधी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद से जाते वक्त राहुल गांधी ने उनको कहा था कि वेलडन दीपू. उन्होंने कहा कि दीपू का मतलब वेलडन फरीदाबाद है, वेल्डन हरियाणा है, राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा का जोड़ ही नहीं है. इसको यदि मैं हरियाणवीं में कहूं तो राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा वालों ने तोड़ पाड़ दिया. भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद के कोऑर्डिनेटर विजय प्रताप ने बताया कि राहुल गांधी ने यहां का फेमस व्यंजन आलू प्याज की सब्जी काफी पसंद आई. गौरतलब है कि दीपेंद्र हुड्डा राहुल गांधी के साथ कई राज्यों से होते हुए हरियाणा पहुंचे थे.