फरीदाबादः जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है. जेल में बंद कैदी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और 30 मार्च 2019 को फरीदाबाद जेल में लाया गया था.
मृतक का नाम संतोष कुमार था जो सूरजकुंड थाना क्षेत्र में डकैती और हत्या के मामले उम्रकैद की सजा काट रहा था. संतोष इससे पहले डकैती के दो मामलों में 10 - 10 साल की सजा में गुरुग्राम जेल में बंद था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की वजह पत्नी और मां-बाप के बीच झगड़ा बताया जा रहा है. संतोष फरीदाबाद से दोबारा गुरुग्राम जेल में ट्रांसफर ना होने के कारण भी परेशान बताया जा रहा था. जिसके चलते उसने बीती रात करीब 1 बजे बैरक के बाथरूम में जाकर अपने ही कुर्ते को ग्रिल में बांधकर फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले में मृतक कैदी संतोष कुमार के पिता का कहना है कि कुछ ही दिन पहले उससे वो मिल कर गए थे. इस दौरान संतोष ने अपनी जेल बदलवाने के लिए कोर्ट में भी अर्जी दी थी. इसके अलावा अधिकारियों को भी लिखित में दिया था लेकिन अभी तक उसकी जेल नहीं बदली गई थी.