ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला, क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार - Faridabad latest Hindi News

फरीदाबाद के मुजेसर एरिया में 18 वर्षीय विशाल की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. इस हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है. (vishal murder case accused arrested from bihar)

vishal murder case accused arrested from bihar
हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:34 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में आए दिन हत्या और लूटपाट का मामला सामने आ रहा है. हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने 3 दिन पहले संजय कॉलोनी एरिया में युवक की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चाकू से हमला करके विशाल की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र उर्फ अनंत और लालतुश शामिल है. बताया जा रहा है कि हत्या के दोनों आरोपी बिहार के नालंदा जिले के गांव रामसंघ के रहने वाले हैं. गौर रहे कि 4 अप्रैल को मुजेसर थाना में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने संजय कॉलोनी में स्थित एक मकान में सो रहे 18 वर्षीय युवक विशाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही थी. टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी की सहायता से आरोपियों के बिहार के उनके गांव में होने का पता लगाया और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें क्राइम ब्रांच प्रभारी सहित उप निरीक्षक विजय व अमर सिंह, सिपाही अनिल, प्रीतम, संदीप और अजीत का नाम शामिल था.

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए बिहार पहुंची, जहां क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को काबू करके उन्हें बिहार शरीफ कोर्ट में पेश किया. फिलहाल दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद लाया जा रहा है. मृतक विशाल का मोबाइल फोन आरोपी जितेंद्र के मकान से बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को फरीदाबाद लाकर उन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सरपंच की हत्या मामला: 11 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड

फरीदाबाद: फरीदाबाद में आए दिन हत्या और लूटपाट का मामला सामने आ रहा है. हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने 3 दिन पहले संजय कॉलोनी एरिया में युवक की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चाकू से हमला करके विशाल की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र उर्फ अनंत और लालतुश शामिल है. बताया जा रहा है कि हत्या के दोनों आरोपी बिहार के नालंदा जिले के गांव रामसंघ के रहने वाले हैं. गौर रहे कि 4 अप्रैल को मुजेसर थाना में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने संजय कॉलोनी में स्थित एक मकान में सो रहे 18 वर्षीय युवक विशाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही थी. टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी की सहायता से आरोपियों के बिहार के उनके गांव में होने का पता लगाया और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें क्राइम ब्रांच प्रभारी सहित उप निरीक्षक विजय व अमर सिंह, सिपाही अनिल, प्रीतम, संदीप और अजीत का नाम शामिल था.

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए बिहार पहुंची, जहां क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को काबू करके उन्हें बिहार शरीफ कोर्ट में पेश किया. फिलहाल दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद लाया जा रहा है. मृतक विशाल का मोबाइल फोन आरोपी जितेंद्र के मकान से बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को फरीदाबाद लाकर उन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सरपंच की हत्या मामला: 11 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.