ETV Bharat / state

Murder Case in Faridabad: प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बिहार से दबोचा

author img

By

Published : May 29, 2023, 4:42 PM IST

क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने फरीदाबाद में प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या करने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी ने कई खुलासे किए हैं. (Murder Case in Faridabad)

Murder Case in Faridabad
फरीदाबाद में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम आए दिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश और पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा के दिशा निर्देश और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध महेश कुमार के मार्ग दर्शन क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की की मृत्यु गला दबाने से हुई है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आनंद कुमार (उम्र- 21) है. आरोपी मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के जगतपुर देवी राय गांव का रहने वाला है और वर्तमान में आदर्श नगर फरीदाबाद में रह रहा था. आरोपी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.

आरोपी, लड़की के परिवार के साथ रहता था. लड़की के पिता की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी. क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से आरोपी के बारे में पता चला कि वो अभी बिहार में है. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने अपनी टीम एएसआई रामचंद्र, मुंसी आनंद, सिपाही अनिल कुमार, सिपाही रमेश, सिपाही विनीत कुमार, सिपाही सुरेंद्र सिंह के साथ मिलकर आरोपी को महज 48 घंटे के अंदर 26 मई को बिहार के सिवान जिले के चांद बरवा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने वारदात में प्रयोग तकिया बरामद कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने प्रमिका की हत्या क्यों की.

ये भी पढ़ें: रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम आए दिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश और पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा के दिशा निर्देश और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध महेश कुमार के मार्ग दर्शन क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की की मृत्यु गला दबाने से हुई है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आनंद कुमार (उम्र- 21) है. आरोपी मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के जगतपुर देवी राय गांव का रहने वाला है और वर्तमान में आदर्श नगर फरीदाबाद में रह रहा था. आरोपी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.

आरोपी, लड़की के परिवार के साथ रहता था. लड़की के पिता की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी. क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से आरोपी के बारे में पता चला कि वो अभी बिहार में है. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने अपनी टीम एएसआई रामचंद्र, मुंसी आनंद, सिपाही अनिल कुमार, सिपाही रमेश, सिपाही विनीत कुमार, सिपाही सुरेंद्र सिंह के साथ मिलकर आरोपी को महज 48 घंटे के अंदर 26 मई को बिहार के सिवान जिले के चांद बरवा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने वारदात में प्रयोग तकिया बरामद कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने प्रमिका की हत्या क्यों की.

ये भी पढ़ें: रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.