ETV Bharat / state

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली IPS, खुद को बताता था NIA का एसीपी - faridabad fake ips arrested

फरीदाबाद की सेक्टर-30 की क्राइम ब्रांच ने एक नकली आईपीएस को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नकली आईपीएस खुद को एनआईए का एसीपी बताता था.

crime branch arrested fake ips in faridabadcrime branch arrested fake ips in faridabad
crime branch arrested fake ips in faridabad
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:46 PM IST

फरीदाबाद: शहर में पुलिस ने एक ऐसे नकली आईपीएस को गिरफ्तार किया है, जो कार को चोरी कर मणिपुर में ले जाकर बेचता था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली आईपीएस को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

पकड़ा गया नकली आईपीएस खुद को एनआईए का एसीपी बताता था. नकली आईपीएस एनसीआर से कार चोरी करके मणिपुर ले जाकर बेचता था. पकड़ा गया नकली आईपीएस मणिपुर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आता था और दिल्ली से कार चुराकर उसी कार से वापस मणिपुर जाता था.

आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्दी डालकर लिए गए फोटो और नकली आई कार्ड दिखाकर पुलिस और टोल कर्मियों को चकमा देता था. इससे वो बिना किसी रोक टोक के चोरी की कार के साथ मणिपुर पहुंच जाता था. नकली आईपीएस ने एके-47 गन के साथ सेल्फी लेकर मोबाइल में सेव करके रखी थी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

इतना ही नहीं उसने अलग-अलग नाम और पते से 5 आधार कार्ड बनवा रखे थे जिनका इस्तेमाल होटल में रहने के लिए करता था. इसके अलावा ये अपने पास अवैध पिस्तौल भी रखता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

फरीदाबाद: शहर में पुलिस ने एक ऐसे नकली आईपीएस को गिरफ्तार किया है, जो कार को चोरी कर मणिपुर में ले जाकर बेचता था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली आईपीएस को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

पकड़ा गया नकली आईपीएस खुद को एनआईए का एसीपी बताता था. नकली आईपीएस एनसीआर से कार चोरी करके मणिपुर ले जाकर बेचता था. पकड़ा गया नकली आईपीएस मणिपुर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आता था और दिल्ली से कार चुराकर उसी कार से वापस मणिपुर जाता था.

आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्दी डालकर लिए गए फोटो और नकली आई कार्ड दिखाकर पुलिस और टोल कर्मियों को चकमा देता था. इससे वो बिना किसी रोक टोक के चोरी की कार के साथ मणिपुर पहुंच जाता था. नकली आईपीएस ने एके-47 गन के साथ सेल्फी लेकर मोबाइल में सेव करके रखी थी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

इतना ही नहीं उसने अलग-अलग नाम और पते से 5 आधार कार्ड बनवा रखे थे जिनका इस्तेमाल होटल में रहने के लिए करता था. इसके अलावा ये अपने पास अवैध पिस्तौल भी रखता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.