रोहतक: यूपी के हाथरस में एक दलित युवती के साथ हुई गैंगरेप और हत्याकांड की आग हरियाणा तक पहुंच गई है. इस गैंगरेप और हत्याकांड के खिलाफ रोहतक में यूपी सरकार का पुतला फूंका, इसके साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी कि हाथरस कांड में जल्द आरोपी गिरफ्तार किया जाए नहीं तो भारत बंद आंदोलन भी किया जाएगा.
हाथरस गैंगरेप के खिलाफ रोहतक में बुंलद हुई आवाज
महिला जनवादी और सीपीएम पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूपी सरकार का पुतला फूंका. यहीं नहीं यूपी पुलिस के खिलाफ भी अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जमकर नारेबाजी की. यूपी के हाथरस में हुई एक ओर निर्भया कांड को लेकर पूरे देश मे आक्रोश है. यूपी में बेहरहमी से रेप के बाद हत्याकांड की आग हरियाणा तक भी आ पहुचीं.
पुलिसिया कार्रवाई पर खड़े हुए सवाल
बता दें कि यूपी के हाथरस में 19 साल की बेटी के साथ हुई गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या का मामला पूरे देश मे तूल पकड़ता जा रहा है. चारों और राजनेतिक दल व लोग सड़कों पर उतर आए है. हालांकि, सरकार द्वारा मामले में तुरन्त एसआईटी भी बनाई गई है. वहीं दूसरी और जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष जगमति सांगवान ने सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.
जगवती सांगवान ने बताया कि बीजेपी सरकार की बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सिर्फ स्लोगन तक ही सीमित रह गया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के दबाव में पुलिस ने रात के अंधेरे में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया जो अमानवीयता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के इस कारनामे ने शर्मशार कर दिया है और योगी सरकार संस्कार की बात करते है.
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: सोहना में कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन, यूपी के सीएम का मांगा इस्तीफा
ये था पूरा मामला
हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.