ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना को लेकर जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है.

corona cases increasing in faridabad
फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:02 PM IST

फरीदाबाद: एनसीआर में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. फरीदाबाद में हर दिन 500 से लेकर 600 तक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में भी तेजी के साथ वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन फरीदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से फरीदाबाद के लिए होता है, क्योंकि भारी संख्या में लोग नौकरी और व्यापार के लिए दिल्ली आते जाते हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से बचाव के नियमों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ये एक बड़ी वजह इन मामलों के बढ़ने की सामने आ रही है.

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि दीपावली के समय मार्केट में जमकर भीड़ रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. इसके साथ ही लोग मास्क का भी बेहद कम प्रयोग कर रहे हैं. ये लापरवाही इन मामलों को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस सैंपल लेने की स्पीड में तेजी ला दी है और फरीदाबाद में इस समय 4 हजार 5 सौ बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर टेस्टिंग केंद्र बनाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की सभी सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोग इसमें लापरवाही ना बरतें. तो इन मामलों की संख्या कम होती.

बता दें कि, फरीदाबाद में वर्तमान में 34243 लोगों के सैंपल कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं और अभी तक 285 मरीजों की मौत इस वायरस के चलते हो चुकी है. जिला में अभी तक 285969 लोगों के सैंपल दिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ज्यादा से ज्यादा मेंटेन किया जाए और मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. ताकि इन मामलों की बढ़ोतरी पर ब्रेक लग सके. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर ब्रेक लगाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा

फरीदाबाद: एनसीआर में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. फरीदाबाद में हर दिन 500 से लेकर 600 तक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में भी तेजी के साथ वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन फरीदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से फरीदाबाद के लिए होता है, क्योंकि भारी संख्या में लोग नौकरी और व्यापार के लिए दिल्ली आते जाते हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से बचाव के नियमों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ये एक बड़ी वजह इन मामलों के बढ़ने की सामने आ रही है.

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि दीपावली के समय मार्केट में जमकर भीड़ रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. इसके साथ ही लोग मास्क का भी बेहद कम प्रयोग कर रहे हैं. ये लापरवाही इन मामलों को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस सैंपल लेने की स्पीड में तेजी ला दी है और फरीदाबाद में इस समय 4 हजार 5 सौ बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर टेस्टिंग केंद्र बनाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की सभी सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोग इसमें लापरवाही ना बरतें. तो इन मामलों की संख्या कम होती.

बता दें कि, फरीदाबाद में वर्तमान में 34243 लोगों के सैंपल कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं और अभी तक 285 मरीजों की मौत इस वायरस के चलते हो चुकी है. जिला में अभी तक 285969 लोगों के सैंपल दिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ज्यादा से ज्यादा मेंटेन किया जाए और मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. ताकि इन मामलों की बढ़ोतरी पर ब्रेक लग सके. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर ब्रेक लगाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.