फरीदाबाद: वीरवार को हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रेस्ट हाउस में PWD और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 25 करोड़ रुपये की घोषणा की. इस दौरान अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द इन सड़कों को बनाने का काम पूरा किया जाए.
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस सड़कों के बनने के बाद न केवल बल्लभगढ़ बल्कि पृथला तथा अधिगम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-2, सेक्टर-65, सेक्टर-64 की सड़कों के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी किया जाएगा. जिसके आदेश भी बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 128 बसों की सौगात, प्रदेश में जल्द लाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
गौरतलब है कि हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है. मूलचंद शर्मा ने हाल ही में प्रदेशवासियों को बसों की सौगात दी है. जिसमें उन्होंने प्रदेश को 128 बसों की सौगात दी. बल्लभगढ़ बस डिपो से मूलचंद शर्मा ने 14 बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बीच उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का भी जल्द ही प्रावधान किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द प्रदेश में लागू की जाएगी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज की बसें आम जनता के लिए काफी सहायक होती हैं. अब मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जल्दी सड़क निर्माण कार्य करने के भी आदेश दे दिए हैं.