ETV Bharat / state

फरीदाबाद: लोक अदालत में सुलझे कई साल से पेंडिंग चल रहे केस, लोगों के चेहरे खिले - फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत

शनिवार को फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई. जिसमें कई साल से पेंडिंग पड़े केस का समाधान किया गया.

लोक अदालत में पेंडिंग केसों का समाधान.
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 2:39 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:23 AM IST

फरीदाबाद: कई साल से जो मामले कोर्ट में चल पेंडिंग चल रहे थे, उनके तुरंत समाधान के लिए लोक अदालत लगाई जाती है. शनिवार को भी राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग जिलों में लोक अदालतें लगाई गई. जिसके तहत फरीदाबाद में भी लोक अदालत हुई ताकि लोगों के मामलों का जल्द समाधान हो सके. लोक अदालतों में परिवार से संबंधित, बैंक से संबंधित, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित, चेक बाउंस से संबंधित कई मामले आए, जिनका समाधान जल्द किया गया.

लोक अदालत में ऐसे मामलों का भी समाधान हुआ. जिसमें बैंक से लोन लेकर लोग परेशान थे. बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज चढ़ाए जाने से परेशान लोगों को जब राहत मिली, जब लोक अदालत में उनका सेटलमेंट काफी कम रकम पर कर दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:- ठाकुर ये हाथ मेरे आजमाए हुए हैं, हुड्डा और सैलजा के लिए 100 मील में दाना नहीं है: कटारिया

इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को भी मिली, जिनका परिवार में आपसी विवाद चल रहा था. लोक अदालत में आपसी सलाह कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया.

लोक अदालत से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
लोक अदालतें ऐसे मंच या फोरम हैं, जहां न्यायालय में लंबित या मुकदमे के रूप में दाखिल नहीं किये गए मामलों का सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा किया जाता है. ये सामान्य न्यायालयों से अलग होता है, क्योंकि यहां विवादित पक्षों के बीच परस्पर समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया जाता है.

लोक अदालत की स्थापना का विचार सर्वप्रथम भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी.एन.भगवती द्वारा दिया गया था. सबसे पहली लोक अदालत का आयोजन 1982 में गुजरात में किया गया था. 2002 से लोक अदालतों को स्थायी बना दिया गया.

ये भी पढ़ें:- सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ

लोक अदालतों में सभी दीवानी मामले, वैवाहिक विवाद, नागरिक मामले, भूमि विवाद, मज़दूर विवाद, संपत्ति बंटवारे संबंधी विवाद, बीमा और बिजली संबंधी आदि विवादों का निपटारा किया जाता है.

विधि के तहत ऐसे अपराध जिनमें राजीनामा नहीं हो सकता और ऐसे मामले जहां संपत्ति का मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक है, का निपटारा लोक अदालतों में नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हुआ इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस का जगाधरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव, लोगों ने ढोल नगाड़ों से जताई खुशी

फरीदाबाद: कई साल से जो मामले कोर्ट में चल पेंडिंग चल रहे थे, उनके तुरंत समाधान के लिए लोक अदालत लगाई जाती है. शनिवार को भी राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग जिलों में लोक अदालतें लगाई गई. जिसके तहत फरीदाबाद में भी लोक अदालत हुई ताकि लोगों के मामलों का जल्द समाधान हो सके. लोक अदालतों में परिवार से संबंधित, बैंक से संबंधित, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित, चेक बाउंस से संबंधित कई मामले आए, जिनका समाधान जल्द किया गया.

लोक अदालत में ऐसे मामलों का भी समाधान हुआ. जिसमें बैंक से लोन लेकर लोग परेशान थे. बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज चढ़ाए जाने से परेशान लोगों को जब राहत मिली, जब लोक अदालत में उनका सेटलमेंट काफी कम रकम पर कर दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:- ठाकुर ये हाथ मेरे आजमाए हुए हैं, हुड्डा और सैलजा के लिए 100 मील में दाना नहीं है: कटारिया

इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को भी मिली, जिनका परिवार में आपसी विवाद चल रहा था. लोक अदालत में आपसी सलाह कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया.

लोक अदालत से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
लोक अदालतें ऐसे मंच या फोरम हैं, जहां न्यायालय में लंबित या मुकदमे के रूप में दाखिल नहीं किये गए मामलों का सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा किया जाता है. ये सामान्य न्यायालयों से अलग होता है, क्योंकि यहां विवादित पक्षों के बीच परस्पर समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया जाता है.

लोक अदालत की स्थापना का विचार सर्वप्रथम भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी.एन.भगवती द्वारा दिया गया था. सबसे पहली लोक अदालत का आयोजन 1982 में गुजरात में किया गया था. 2002 से लोक अदालतों को स्थायी बना दिया गया.

ये भी पढ़ें:- सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ

लोक अदालतों में सभी दीवानी मामले, वैवाहिक विवाद, नागरिक मामले, भूमि विवाद, मज़दूर विवाद, संपत्ति बंटवारे संबंधी विवाद, बीमा और बिजली संबंधी आदि विवादों का निपटारा किया जाता है.

विधि के तहत ऐसे अपराध जिनमें राजीनामा नहीं हो सकता और ऐसे मामले जहां संपत्ति का मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक है, का निपटारा लोक अदालतों में नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हुआ इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस का जगाधरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव, लोगों ने ढोल नगाड़ों से जताई खुशी

Intro:

स्लग- पैकेज- लोक अदालत

एंकर- शनिवार को फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई, जिसमें कई लोगों के सालों से पड़े पेंडिंग केसों का समाधान किया गया।इस लोक अदालत में सालों से पेंडिंग पड़े मामलों का सेटलमेंट होने के बाद लोग बहुत संतुष्ट दिखे।

Body:Vo1- सालों से जो मामले कोर्ट में चल पेंडिंग चल रहे थे, उनके तुरंत समाधान के लिए लोक अदालत लगाई जाती है। शनिवार को भी राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग जिलों में लोक अदालतें लगाई गई। जिसके तहत फरीदाबाद में भी लोक अदालत हुई ताकि लोगों के मामलों का जल्द समाधान हो सके। लोक अदालतों में परिवार से संबंधित, बैंक से संबंधित,मोटर एक्सीडेंट से संबंधित, चेक बाउंस से संबंधित कई मामले आए जिनका समाधान जल्द किया गया।
बाइट- वीरेंद्र मलिक, एडिशनल डिस्टिक एन्ड सेशन जज।

Vo2- लोक अदालत में ऐसे मामलों का भी समाधान हुआ जिसमें बैंक से लोन लेकर लोग परेशान थे। बैंक द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज चढ़ाए जाने से परेशान लोगों को जब राहत मिली जब लोक अदालत में उनका सेटलमेंट काफी कम रकम पर कर दिए।
बाइट- दीपक नागर, एडवोकेट

Vo3- इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को भी मिली जिनका परिवार में आपसी विवाद चल रहा था।लोक अदालत में आपसी सलाह मशवरा कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।Conclusion:शनिवार को फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई, जिसमें कई लोगों के सालों से पड़े पेंडिंग केसों का समाधान किया गया।इस लोक अदालत में सालों से पेंडिंग पड़े मामलों का सेटलमेंट होने के बाद लोग बहुत संतुष्ट दिखे।
Last Updated : Sep 15, 2019, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.