ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार - फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाला गैंग

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. गिरोह में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि दो अभी फरार चल रहे हैं.

Car robbery gang arrested in Faridabad Crime Branch
फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाला गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2023, 4:44 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने लूट के गिरोह का पर्दा फाश किया है. लूट का ये गिरोह सुनसान रास्तों पर हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करते थे. सोमवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इन आरोपियों का रिमांड लेगी और इनके पास से लूट का सामान व गाड़ियां इत्यादि भी बरामद करेगी. क्योंकि ये गिरोह सुनसान रास्ते पर जा रहे वाहन चालकों से गाड़ी छीनकर फरार हो जाते थे.

मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश, दीपेश और अजय है. आरोपी आकाश बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का निवासी है. वहीं, आरोपी दीपेश और अजय पलवल जिले के रहने वाला हैं. आपको बता दें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. सबसे पहले आरोपी आकाश को अवैध हथियार सहित बीपीटीपी एरिया से गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद उसे थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी से पूछताछ की गई. जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि अपने चार अन्य साथियों अजय दीपेश सोनू व गौरव के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की तीन वारदातों को अंजाम दिया दे चुका है. आरोपी आकाश के खुलासे के बाद दी उसके दो अन्य साथियों दीपेश और अजय को भी गिरफ्तार किया गया.

उसके बाद सभी आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की इस दौरान आरोपियों ने बताया कि ये गैंग बीपीटीपी नहरपार एरिया में वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते हैं. क्योंकि वहां रोड़ सुनसान रहता है और कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है. आरोपी उन वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते हैं, जो गाड़ी में अकेले सफर करते हैं. आरोपी मोटरसाइकिल पर पहले गाड़ी की रेकी करते हैं और फिर मौका देख कर वाहन चालक को देसी कट्टा दिखाकर डराते थे और उनकी गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो जाते थे.

पुलिस पुलिस को आरोपी ने बताया कि इस गैंग का आकाश सरगना है, जो गाड़ी लूटने की सारी योजना बनाता था. जिसे पुलिस ने अवैध हथियार सहित काबू किया था. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अक्टूबर 2022 में एक वाहन चालक से स्विफ्ट गाड़ी छीनी थी. इसके बाद जनवरी 2023 में दो गाड़ियां इकोस्पोर्ट और बोलेरो गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सीने हुए गाड़ियों को आरोपी आगे सस्ते दामो में बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पुलिस लाइन में परेड करते समय बेहोश होकर गिरा पुलिस कर्मचारी, इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें कि गहनता से पूछताछ करने और छीनी गई गाड़ियों को बरामद करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में शामिल उनके अन्य साथियों की धरपकड़ की जाएगी. गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद में गाड़ी लूटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी थी. जिसके बाद से लगातार क्राइम ब्रांच और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया.

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने लूट के गिरोह का पर्दा फाश किया है. लूट का ये गिरोह सुनसान रास्तों पर हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करते थे. सोमवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इन आरोपियों का रिमांड लेगी और इनके पास से लूट का सामान व गाड़ियां इत्यादि भी बरामद करेगी. क्योंकि ये गिरोह सुनसान रास्ते पर जा रहे वाहन चालकों से गाड़ी छीनकर फरार हो जाते थे.

मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश, दीपेश और अजय है. आरोपी आकाश बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का निवासी है. वहीं, आरोपी दीपेश और अजय पलवल जिले के रहने वाला हैं. आपको बता दें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. सबसे पहले आरोपी आकाश को अवैध हथियार सहित बीपीटीपी एरिया से गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद उसे थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी से पूछताछ की गई. जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि अपने चार अन्य साथियों अजय दीपेश सोनू व गौरव के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की तीन वारदातों को अंजाम दिया दे चुका है. आरोपी आकाश के खुलासे के बाद दी उसके दो अन्य साथियों दीपेश और अजय को भी गिरफ्तार किया गया.

उसके बाद सभी आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की इस दौरान आरोपियों ने बताया कि ये गैंग बीपीटीपी नहरपार एरिया में वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते हैं. क्योंकि वहां रोड़ सुनसान रहता है और कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है. आरोपी उन वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते हैं, जो गाड़ी में अकेले सफर करते हैं. आरोपी मोटरसाइकिल पर पहले गाड़ी की रेकी करते हैं और फिर मौका देख कर वाहन चालक को देसी कट्टा दिखाकर डराते थे और उनकी गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो जाते थे.

पुलिस पुलिस को आरोपी ने बताया कि इस गैंग का आकाश सरगना है, जो गाड़ी लूटने की सारी योजना बनाता था. जिसे पुलिस ने अवैध हथियार सहित काबू किया था. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अक्टूबर 2022 में एक वाहन चालक से स्विफ्ट गाड़ी छीनी थी. इसके बाद जनवरी 2023 में दो गाड़ियां इकोस्पोर्ट और बोलेरो गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सीने हुए गाड़ियों को आरोपी आगे सस्ते दामो में बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पुलिस लाइन में परेड करते समय बेहोश होकर गिरा पुलिस कर्मचारी, इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें कि गहनता से पूछताछ करने और छीनी गई गाड़ियों को बरामद करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में शामिल उनके अन्य साथियों की धरपकड़ की जाएगी. गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद में गाड़ी लूटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी थी. जिसके बाद से लगातार क्राइम ब्रांच और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.