फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संभावना जताई है कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव (faridabad municipal corporation election) मार्च के अंत तक हो सकते हैं. शनिवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद सेक्टर 3, और चंदनपुर स्लम एरिया में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी.
फरीदाबाद में सड़क निर्माण के दौरान मूलचंद शर्मा (moolchand sharma cabinet minister) ने कहा कि सेक्टर 3 में करीब ₹600000 की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया गया है. चंदनपुर स्लम एरिया में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क के निर्माण (road construction in faridabad) कार्य का शुभारंभ किया है.
ये भी पढ़ें- द ग्रेट खली ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की मुलाकात
मूलचंद शर्मा ने कहा कि लंबे समय से यहां सड़क और पार्कों की हालत खराब थी. लोगों की मांग थी कि सड़क को दोबारा से बनाया जाए और इसी को लेकर आज फिर से निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करा रही है. फरीदाबाद में पिछले की सरकारों के मुकाबले कई गुना निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. आने वाले समय में निर्माण कार्य भी तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP