फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद (property dispute in faridabad) को लेकर दो भाइयों में झगड़े का मामला सामने आया है. एक भाई ने अपने ही सगे भाई को मारने की धमकी देते हुए हवा में पिस्टल लहराई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. प्रॉपर्टी विवाद (property dispute) का यह पूरा मामला बल्लभगढ़ के सागरपुर गांव का बताया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गांव के लोगों की मौजूदगी के चलते यह झगड़ा शांत हो पाया.
ये भी पढ़ें: करनाल: घीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल
सूचना मिलने पर पुलिस ने झगड़ा करने वाले सभी आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!