ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारियां पूरी, प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा - Haryana Congress on BJP JJP

फरीदाबाद में 23 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Congress in charge Shakti Singh Gohila) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (State President Uday Bhan) फरीदाबाद में राहुल गांधी की होने वाली नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.

Bharat Jodo Yatra in Haryana
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारिया पूरी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:01 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस की तैयारियां पूरी.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 23 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Congress in charge Shakti Singh Gohila) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (State President Uday Bhan) फरीदाबाद में राहुल गांधी की होने वाली नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा बुके भेंट कर के स्वागत किया गया.

प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी की फरीदाबाद जिले में यात्रा के दौरान बनाए गए रूट प्लान का भी मुआयना किया. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार से हरियाणा वासी तंग आ चुके हैं. हरियाणा में कांग्रेस को जनता पसंद करती है.

प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि (Haryana Congress on BJP JJP) बीजेपी और जेजेपी से आज हरियाणा के लोग परेशान हो चुके हैं और वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो आज बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठा रही है उनके नेता 5 किलोमीटर भी चलकर दिखाएं तो जानें, जबकि राहुल गांधी 155 दिनों में 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं .

राहुल गांधी हर रोज 32 से 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं जो कि दुनिया में एक विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा शूरवीरो ओर हरि की भूमि है और यहां के लोगों में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर असीम प्यार और उत्सुकता है. तथा लोग उन्हें देखना और उनके साथ चलना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पहले फेस में बुधवार को यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. (Bharat Jodo Yatra in Haryana on december 21)

3 दिन तक हरियाणा में रहेगी इसके बाद आगामी 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा यूपी से होते हुए कुरुक्षेत्र में प्रवेश करेगी और फिर दूसरे चरण में हरियाणा के अन्य हिस्सों से होते हुए पंजाब जाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (rahul gandhi Bharat Jodo Yatra in haryana) ऐसे नेता हैं जो दल के हित से ऊपर उठकर देश का हित मानते हैं और जाति, भाषा, मजहब के नाम पर जो जहर बोला जा रहा है उसी के मद्देनजर भारत को जोड़ने के लिए यात्रा पर निकले हैं. इस मौके पर उन्होंने चाइना पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया और उन पर प्रश्न चिन्ह लगाए.

ये भी पढ़ें: बुधवार को हरियाणा पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस में दिख रही गुटबाजी

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस की तैयारियां पूरी.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 23 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Congress in charge Shakti Singh Gohila) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (State President Uday Bhan) फरीदाबाद में राहुल गांधी की होने वाली नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा बुके भेंट कर के स्वागत किया गया.

प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी की फरीदाबाद जिले में यात्रा के दौरान बनाए गए रूट प्लान का भी मुआयना किया. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार से हरियाणा वासी तंग आ चुके हैं. हरियाणा में कांग्रेस को जनता पसंद करती है.

प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि (Haryana Congress on BJP JJP) बीजेपी और जेजेपी से आज हरियाणा के लोग परेशान हो चुके हैं और वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो आज बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठा रही है उनके नेता 5 किलोमीटर भी चलकर दिखाएं तो जानें, जबकि राहुल गांधी 155 दिनों में 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं .

राहुल गांधी हर रोज 32 से 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं जो कि दुनिया में एक विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा शूरवीरो ओर हरि की भूमि है और यहां के लोगों में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर असीम प्यार और उत्सुकता है. तथा लोग उन्हें देखना और उनके साथ चलना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पहले फेस में बुधवार को यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. (Bharat Jodo Yatra in Haryana on december 21)

3 दिन तक हरियाणा में रहेगी इसके बाद आगामी 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा यूपी से होते हुए कुरुक्षेत्र में प्रवेश करेगी और फिर दूसरे चरण में हरियाणा के अन्य हिस्सों से होते हुए पंजाब जाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (rahul gandhi Bharat Jodo Yatra in haryana) ऐसे नेता हैं जो दल के हित से ऊपर उठकर देश का हित मानते हैं और जाति, भाषा, मजहब के नाम पर जो जहर बोला जा रहा है उसी के मद्देनजर भारत को जोड़ने के लिए यात्रा पर निकले हैं. इस मौके पर उन्होंने चाइना पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया और उन पर प्रश्न चिन्ह लगाए.

ये भी पढ़ें: बुधवार को हरियाणा पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस में दिख रही गुटबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.