ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मंदिर की जमीन पर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - Bajrang Dal workers protest in Faridabad

फरीदाबाद में मंदिर की जगह बेचे जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता और लोगों ने विरोध जाहिर किया. जमीन के मालिक का मानना है कि मंदिर की जमीन उनकी है. उन्होंने ही मंदिर में ताला लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:46 PM IST

फरीदाबाद: शुक्रवार को बल्लभगढ़ में एक प्राचीन मंदिर की जमीन को लेकर स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. बजरंग दल के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है, जबकि जमीन के मालिक का मानना है कि जमीन उनकी है, वह उसे बेचें या रखें ये उनके अधिकार क्षेत्र में है. मामला आदर्श नगर बल्लभगढ़ का है, जहां एक प्राचीन मंदिर को लेकर बजरंग दल और मंदिर जमीन के मालिक आमने-सामने आ गए.

बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर मंदिर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा का कहना है कि अब मंदिर को बंद करवाया जा रहा है जो समाज हित में नहीं है. उनकी माने तो आज मंदिर को बंद कराए जाने को लेकर बजरंग दल स्थानीय लोगों के साथ यहां पहुंचा है. मंदिर के जमीन की मालकिन का कहना है कि यह जमीन 1905 से उनकी है. इस जमीन के लिए किसी ने भी उन्हें कोई पैसा नहीं दिया है. उन्होंने ही यह मंदिर बनवाया था और अब अपनी इस जगह को बेचना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-रोहतक पहुंची नंबरदारों की पदयात्रा: नए नंबरदारों की भर्ती शुरू करने और मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया बदलने की मांग

हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एडिशनल एसएचओ सोम देवदत्त की माने तो हंगामे की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि बातचीत के बाद ही मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा. मामला कुल मिलाकर ये है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर इस मंदिर पर आ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा की माने तो यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है.

फरीदाबाद: शुक्रवार को बल्लभगढ़ में एक प्राचीन मंदिर की जमीन को लेकर स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. बजरंग दल के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है, जबकि जमीन के मालिक का मानना है कि जमीन उनकी है, वह उसे बेचें या रखें ये उनके अधिकार क्षेत्र में है. मामला आदर्श नगर बल्लभगढ़ का है, जहां एक प्राचीन मंदिर को लेकर बजरंग दल और मंदिर जमीन के मालिक आमने-सामने आ गए.

बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर मंदिर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा का कहना है कि अब मंदिर को बंद करवाया जा रहा है जो समाज हित में नहीं है. उनकी माने तो आज मंदिर को बंद कराए जाने को लेकर बजरंग दल स्थानीय लोगों के साथ यहां पहुंचा है. मंदिर के जमीन की मालकिन का कहना है कि यह जमीन 1905 से उनकी है. इस जमीन के लिए किसी ने भी उन्हें कोई पैसा नहीं दिया है. उन्होंने ही यह मंदिर बनवाया था और अब अपनी इस जगह को बेचना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-रोहतक पहुंची नंबरदारों की पदयात्रा: नए नंबरदारों की भर्ती शुरू करने और मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया बदलने की मांग

हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एडिशनल एसएचओ सोम देवदत्त की माने तो हंगामे की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि बातचीत के बाद ही मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा. मामला कुल मिलाकर ये है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर इस मंदिर पर आ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा की माने तो यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.