फरीदाबाद: शुक्रवार को बल्लभगढ़ में एक प्राचीन मंदिर की जमीन को लेकर स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. बजरंग दल के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है, जबकि जमीन के मालिक का मानना है कि जमीन उनकी है, वह उसे बेचें या रखें ये उनके अधिकार क्षेत्र में है. मामला आदर्श नगर बल्लभगढ़ का है, जहां एक प्राचीन मंदिर को लेकर बजरंग दल और मंदिर जमीन के मालिक आमने-सामने आ गए.
बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर मंदिर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा का कहना है कि अब मंदिर को बंद करवाया जा रहा है जो समाज हित में नहीं है. उनकी माने तो आज मंदिर को बंद कराए जाने को लेकर बजरंग दल स्थानीय लोगों के साथ यहां पहुंचा है. मंदिर के जमीन की मालकिन का कहना है कि यह जमीन 1905 से उनकी है. इस जमीन के लिए किसी ने भी उन्हें कोई पैसा नहीं दिया है. उन्होंने ही यह मंदिर बनवाया था और अब अपनी इस जगह को बेचना चाहते हैं.
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एडिशनल एसएचओ सोम देवदत्त की माने तो हंगामे की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि बातचीत के बाद ही मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा. मामला कुल मिलाकर ये है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को लेकर इस मंदिर पर आ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के पदाधिकारी अशोक बाबा की माने तो यहां पर मंदिर को बंद करवाया जा रहा है.