फरीदाबादः पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पहले मुठभेड़ में घायल पैरा कमांडो संदीप कुमार ने मंगलवार अंतिम सांस ली. 12 फरवरी से घायल संदीप का इलाज श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल में चल रहा था.
उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मंगलवार सुबह उनकी शहादत की खबर मिली. जिसके बाद से शहीद के गांव अटाली में मातम पसर गया.
बता दें शहीद संदीप का पार्थिव शरीर बुधवार को शाम करीब 5 बजे उनके गांव में पहुंचेगा. जिसके बाद कंमाडों संदीप के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
एक ओर जहां बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल था वहीं आतंक के खिलाफ गुस्सा भी था. गांव वालों ने बताया कि संदीप लगातार 8 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था और मंगलवार को सुबह 10 बजे खबर मिली कि संदीप शहीद हो गया.
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि सरकार को हमारे देश के जवानों की शहादत को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए.