फरीदाबाद: गृह मंत्री अनिल विज फरीदाबाद में शहीद भगत सिंह के प्रपौत्र यादवेंद्र सिंह के घर उन्हें शादी की बधाई देने पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है और न मुख्यमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा है. मुख्ममंत्री से मेरे बहुत अच्छ संबंध हैं. हम दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है.
गृह विभाग का पार्ट है सीआईडी
साथ ही गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईडी को लेकर कहा कि सीआईडी हमेशा से गृह विभाग का पार्ट रहा है और इसके अधिकारी भी मुझे ही रिपोर्ट कर रहे हैं. विपक्ष पर साधा निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार के 5 साल ना चलने की बात करने वाले लोग डिप्रेशन के शिकार हैं और वे डिप्रेशन में रहे तो ही ठीक है.
कांग्रेस के खिलाफ एक जेजेपी-बीजेपी
विज ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का ब्लड ग्रुप एक ही है. दोनों की लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ है. हम कांग्रेस की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे. पुलिस में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाई जा रही हैं. सरकार प्रदेश में हो रहे क्राइम पर रोक लगाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:- धान घोटाले पर सवाल पूछते रहे मीडियाकर्मी, चुपचाप निकल गए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
नंबर वन होगी हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस आने वाले समय में देश में की नंबर वन पुलिस होगी. पुलिस को किस प्रकार मजबूत किया जाए इसको लेकर सरकार हर प्रयास कर रही है. पुलिस के पास नए हथियार और उनको जिस-जिस चीज की जरूरत होगी वो सब महैया कराया जाएगा.