फरीदाबाद: सेक्टर 12 हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन ने 'महाउद्योग संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
इस उद्योग संगम का उद्देश्य उद्योगपतियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाना है. हरियाणा में छोटे-बड़े सभी उद्योगों के लिए लाभकारी नीति को लागू करवाना है.
इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ऐसे उद्योगों को ही लाभ देंगी जो युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देंगे. इसमें प्राथमिकता हरियाणा के युवाओं की होगी.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा सहित उद्योग विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.