फरीदाबाद: सरकार द्वारा नशा तस्करी और अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर सत्यदेव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action against drug smuggler in Faridabad) की है. फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर सत्यदेव के द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई 2 मंजिल इमारत को ध्वस्त (demolition of 2 storey illegal building) कर दिया.
आरोपी सत्यदेव के खिलाफ 17 मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें नशा तस्करी,चोरी और लड़ाई-झगड़े के कई मामले शामिल हैं. कार्रवाई से पूर्व आरोपी सत्यदेव को कब्जा छोड़ने के लिए कई नोटिस भी दिए गए थे लेकिन सत्यदेव ने अवैध कब्जा नहीं हटाया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आज बल्लभगढ़ के तिगांव के भैंसरावली रोड पर नशा तस्करी करके अर्जित की गई संपत्ति से बनाए गए 2 मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया.
नशा तस्कर सत्यदेव फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है. आरोपी पिछले 12 वर्षों से नशे की तस्करी करता है और 38 वर्ष से क्राइम में संलिप्त है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 1984 में घर में चोरी का मुकदमा थाना छायंसा में दर्ज हुआ था. उसके खिलाफ फरीदाबाद में नशा तस्करी के 8 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें 4 मुकदमे गांजा और 4 मुकदमें शराब तस्करी के हैं.
पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर अंबाला में ठगी, 15 लाख लेकर थमाया नकली वीजा
आरोपी के खिलाफ छायंसा थाने में 6 और तिगांव थाने में 10 मुकदमें दर्ज हैं. वहीं सिटी थाने बल्लबगढ़ में एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी 1984 से अपराध में सक्रिय है. आरोपी ने रुपयों के लालच में आकर नशा तस्करी का काम शुरु कर दिया. नशा तस्करी से अर्जित की गई अवैध संपत्ति से सत्यदेव ने तिगांव में भैंसरावली रोड पर दो मंजिला इमारत बनाई हुई थी. जिसमें आरोपी नशा तस्करी का काम करता था.
आरोपी सत्यदेव को हुड्डा द्वारा कानून और नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भी दिया गया था. सत्यदेव द्वारा बनाई गई इस इमारत को फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान एसीपी तिगांव सुखबीर और एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. जिनकी देखरेख में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अन्य अपराधियों की ओर भी सूचियां तैयार की जा रही हैं. इनके खिलाफ भी फरीदाबाद पुलिस इसी तरह की कार्रवाई करेगी.