ETV Bharat / state

तौसीफ ने कबूला, निकिता की दूसरी जगह होने वाली थी शादी इसलिए मारी गोली- सूत्र - निकिता हत्याकांड आरोपी गिरफ्तार

निकिता हत्याकांड में आरोपी तौसीफ ने रिमांड के दौरान आरोप कबूल कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.

Accused Tausif confessed of nikita murder case
निकिता हत्याकांड: आरोपी तौसीफ ने कबूली वारदात
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:08 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया.

वहीं पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है. मुख्य आरोपी तौसीफ ने पुलिस रिमांड में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी निकिता से शादी करना चाहता था, लेकिन निकिता के परिवार को मंजूर नहीं था. आरोपी पिछले कई महीनों से निकिता का पीछा कर रहा था.

ये था मामला

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद छात्रा हत्या मामला: दो दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

सरकार ने पीड़ित परिवार को दी सुरक्षा

वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है. गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की गई है. जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया.

वहीं पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है. मुख्य आरोपी तौसीफ ने पुलिस रिमांड में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी निकिता से शादी करना चाहता था, लेकिन निकिता के परिवार को मंजूर नहीं था. आरोपी पिछले कई महीनों से निकिता का पीछा कर रहा था.

ये था मामला

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद छात्रा हत्या मामला: दो दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

सरकार ने पीड़ित परिवार को दी सुरक्षा

वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है. गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की गई है. जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.