फरीदाबाद: पुलिस की बढ़ती मौजूदगी और तत्परता की वजह से बिते वर्ष के जनवरी और फरवरी महीने की तुलना में 2021 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, वाहन चोरी के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
बता दें कि पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने अपने कार्यकाल में बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए थे कि फरीदाबाद में वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को काबू किया जाए. इसी का नतीजा है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई मामलों का सिर्फ जल्दी सुलझाया है बल्कि कई अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में 15 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
फरीदाबाद में कम हो रहा अपराध!
फरीदाबाद में बीते साल की तुलना करें तो इस साल 50 दिन में क्राइम रेट में भारी गिरावट आई है. चोरी, लूट, डकैती, वाहन चोरी जैसे मामलों में भारी कमी देखने को मिली है. वहीं अगर बात हत्याओं की करें तो इस साल 13 मर्डर हुए हैं. इनमें से 12 मामले अबतक ट्रेस हो चुके हैं.