ETV Bharat / state

स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव - फरीदाबाद स्कूल कोरोना पॉजिटिव

फरीदाबाद जिले के जुन्हेड़ा गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल के 2 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं दीवाली से पहले सैक्टर 22 स्थित सरकारी स्कूल के छात्रों और अध्यापकों के सैंपल्स लिए गए थे जिनमें से 7 छात्र और 4 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

7 students and 6 teachers found corona positive in faridabad schools
स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:45 PM IST

फरीदाबाद: प्रदेश में स्कूल, कॉलेज खुलने के बाद छात्रों और अध्यपाकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रेवाड़ी और जींद के बाद अब फरीदाबाद जिले के जुन्हेड़ा गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल के दो अध्यापक कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और अध्यपकों के संपर्क में आने वाले सभी छात्रों के सैंपल लेने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है जिसको देखते हुए बुधवार को जिले के सभी प्रधानाचार्याें की बैठक बुलाई गई और कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए.

बता दें कि सरकार के आदेशानुसार नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. प्रत्येक स्कूल में 10 से 15 विद्यार्थी विषय संबंधी दुविधा को दूर करने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं. प्रदेश सरकार ने सभी अध्यापकों की कोरोना जांच अनिवार्य की हुई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-22 में दीपावली से पहले शिविर लगाकर 30 अध्यापकों और 50 छात्रों के सैंपल लिए थे.

ये भी पढ़िए: रेवाड़ी में 78 छात्र पॉजिटिव, शिक्षा मंत्री बोले 'कोरोना के डर से पूरा सिस्टम बंद नहीं कर सकते'

इनमें से 7 विद्यार्थियों और 4 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को राजकीय हाई स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शिविर लगाया था जिसमें 15 अध्यापकों ने सैंपल दिए थे और उनमें से दो अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्कूल को दो दिन के बंद कर दिया गया है.

इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 14 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 4 अध्यापक संक्रमित पाए गए थे. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया था.

फरीदाबाद: प्रदेश में स्कूल, कॉलेज खुलने के बाद छात्रों और अध्यपाकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रेवाड़ी और जींद के बाद अब फरीदाबाद जिले के जुन्हेड़ा गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल के दो अध्यापक कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और अध्यपकों के संपर्क में आने वाले सभी छात्रों के सैंपल लेने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है जिसको देखते हुए बुधवार को जिले के सभी प्रधानाचार्याें की बैठक बुलाई गई और कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए.

बता दें कि सरकार के आदेशानुसार नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. प्रत्येक स्कूल में 10 से 15 विद्यार्थी विषय संबंधी दुविधा को दूर करने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं. प्रदेश सरकार ने सभी अध्यापकों की कोरोना जांच अनिवार्य की हुई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-22 में दीपावली से पहले शिविर लगाकर 30 अध्यापकों और 50 छात्रों के सैंपल लिए थे.

ये भी पढ़िए: रेवाड़ी में 78 छात्र पॉजिटिव, शिक्षा मंत्री बोले 'कोरोना के डर से पूरा सिस्टम बंद नहीं कर सकते'

इनमें से 7 विद्यार्थियों और 4 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को राजकीय हाई स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शिविर लगाया था जिसमें 15 अध्यापकों ने सैंपल दिए थे और उनमें से दो अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्कूल को दो दिन के बंद कर दिया गया है.

इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 14 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 4 अध्यापक संक्रमित पाए गए थे. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.