ETV Bharat / state

22 साल की उम्र में इस लड़की पर टूटा दुखों का पहाड़, ऑटो चलाकर भर रही परिवार का पेट - female auto driver in faridabad

अक्सर लोग जिंदगी में परेशानियों के आगे हार मान जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने जिंदगी की मुश्किलों को एक चुनौती की तरह लिया और अपने पक्के इरादों से अपनी तकदीर खुद लिख रहे हैं. फरीदाबाद की ऑटो वाली लड़की की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो लोगों के किसी प्रेरणा से कम नहीं.

Faridabad Auto Girl
Faridabad Auto Girl
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:14 PM IST

फरीदाबाद: हालात भले ही कितने खराब क्यों न हो जाए, अगर इंसान अपने मन में उन हालातों को ठीक करने की ठान ले तो हर मुश्किल पर जीत हासिल की जा सकती है. आज के दौर में छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान होकर लोग गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन फरीदाबाद की 22 वर्षीय पार्वती उन लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, जो संघर्ष किए बिना ही तकलीफों के आगे घुटने टेक देते हैं.

पार्वती ने बहुत छोटी-सी उम्र में जिंदगी के तमाम दुख (Faridabad Auto Girl) झेले हैं. घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से सिर्फ पांचवी कक्षा तक पढ़ाई कर पाई. घर के चारों बच्चों में सबसे बड़ी बेटी होने के चलते तमाम हालातों से समझौता करना पड़ा. जब 20 साल की हुई तो शादी कर दी गई. शादी के बाद पार्वती को लगा अब सही होगा, लेकिन पति शराबी निकला. मारपीट और गाली-गलौज से परेशान हो चुकी पार्वती अपने आठ महीने के बेटे के साथ दोबारा अपने मां-बाप के घर आ गई.

22 साल की उम्र में इस लड़की पर टूटा दुखों का पहाड़, ऑटो चलाकर भर रही परिवार का पेट

कहते हैं ना मुसीबत कभी अकेले नहीं आती. पार्वती अपने घर पहुंची तो वहां हलात पहले से ज्यादा बुरे थे. मां बीमार और पिता अपने पैरों पर चल नहीं सकते थे. घर में कोई कमाने वाला नहीं था, ऐसे में पार्वती ने ठाना कि वो कमाएगी और घर चलाएगी. शुरुआत में करीब सात हजार रुपये की तनख्वाह पर पार्वती ने एक कंपनी में काम किया, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन लगा पार्वती की नौकरी भी चली गई. लॉकडाउन खुलने के बाद पार्वती ने खुद ऑटो चलाने का मन बनाया और किराए का ऑटो लेकर सड़कों पर उतर पड़ी.

पार्वती ऑटो के लिए रोजाना 350 रुपये किराए के देती हैं और बाकी बचे पैसों से वह अपना घर चलाती हैं. पार्वती बताती हैं कि 800 से 900 रुपये तक की कमाई उनकी रोजाना सवारियां ढोने से हो जाती है. वह बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़ से पलवल तक के लिए सवारियां लेती हैं. पार्वती अपने ऑटो में ज्यादातर महिलाओं को बैठाकर ही सफर करती हैं. पार्वती का कहना है कि महिलाओं और बुजुर्गों के साथ चलने से वो खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.

ये पढे़ं- कभी बच्चों को पालने के लिए इस महिला ने दूसरों के घरों में किया था काम, आज कई लोगों को दे रही रोजगार

पार्वती के अपने दोनों छोटे भाई और बहन को स्कूल में पढ़ा रही हैं. पार्वती का सपना है कि वह अपने भाइयों को पढ़ाकर अच्छी नौकरी दिलवाए, ताकि घर के हालात सुधर पाए और इस सपने को पूरा करने के लिए ही वो इतनी मेहनत कर रही है. पार्वती का कहना है कि जब तक उनके हालात सही नहीं हो जाते तब तक वो ऑटो ही चलाएंगी.

ये पढे़ं- कहानी सफलता की: हैसियत से आगे बढ़कर संजू बने प्रोफेशनल गोल्फर, प्रेरणादायी है संघर्ष की कहानी

वहीं पार्वती की ऑटो में सफर कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी इतनी कम उम्र की लड़की को ऑटो चलाते हुए देखा है. उन्होंने खुशी जताई कि पार्वती इमानदारी से मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्वती के साथ सफर करके वो भी खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. लोगों का कहना है कि पार्वती ने साबित कर दिया है कि हर मुसीबत पर जीत हासिल की जा सकती है, बस इसके लिए सच्ची लगन और मजबूत इरादों का होना जरूरी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

फरीदाबाद: हालात भले ही कितने खराब क्यों न हो जाए, अगर इंसान अपने मन में उन हालातों को ठीक करने की ठान ले तो हर मुश्किल पर जीत हासिल की जा सकती है. आज के दौर में छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान होकर लोग गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन फरीदाबाद की 22 वर्षीय पार्वती उन लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, जो संघर्ष किए बिना ही तकलीफों के आगे घुटने टेक देते हैं.

पार्वती ने बहुत छोटी-सी उम्र में जिंदगी के तमाम दुख (Faridabad Auto Girl) झेले हैं. घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से सिर्फ पांचवी कक्षा तक पढ़ाई कर पाई. घर के चारों बच्चों में सबसे बड़ी बेटी होने के चलते तमाम हालातों से समझौता करना पड़ा. जब 20 साल की हुई तो शादी कर दी गई. शादी के बाद पार्वती को लगा अब सही होगा, लेकिन पति शराबी निकला. मारपीट और गाली-गलौज से परेशान हो चुकी पार्वती अपने आठ महीने के बेटे के साथ दोबारा अपने मां-बाप के घर आ गई.

22 साल की उम्र में इस लड़की पर टूटा दुखों का पहाड़, ऑटो चलाकर भर रही परिवार का पेट

कहते हैं ना मुसीबत कभी अकेले नहीं आती. पार्वती अपने घर पहुंची तो वहां हलात पहले से ज्यादा बुरे थे. मां बीमार और पिता अपने पैरों पर चल नहीं सकते थे. घर में कोई कमाने वाला नहीं था, ऐसे में पार्वती ने ठाना कि वो कमाएगी और घर चलाएगी. शुरुआत में करीब सात हजार रुपये की तनख्वाह पर पार्वती ने एक कंपनी में काम किया, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन लगा पार्वती की नौकरी भी चली गई. लॉकडाउन खुलने के बाद पार्वती ने खुद ऑटो चलाने का मन बनाया और किराए का ऑटो लेकर सड़कों पर उतर पड़ी.

पार्वती ऑटो के लिए रोजाना 350 रुपये किराए के देती हैं और बाकी बचे पैसों से वह अपना घर चलाती हैं. पार्वती बताती हैं कि 800 से 900 रुपये तक की कमाई उनकी रोजाना सवारियां ढोने से हो जाती है. वह बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़ से पलवल तक के लिए सवारियां लेती हैं. पार्वती अपने ऑटो में ज्यादातर महिलाओं को बैठाकर ही सफर करती हैं. पार्वती का कहना है कि महिलाओं और बुजुर्गों के साथ चलने से वो खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.

ये पढे़ं- कभी बच्चों को पालने के लिए इस महिला ने दूसरों के घरों में किया था काम, आज कई लोगों को दे रही रोजगार

पार्वती के अपने दोनों छोटे भाई और बहन को स्कूल में पढ़ा रही हैं. पार्वती का सपना है कि वह अपने भाइयों को पढ़ाकर अच्छी नौकरी दिलवाए, ताकि घर के हालात सुधर पाए और इस सपने को पूरा करने के लिए ही वो इतनी मेहनत कर रही है. पार्वती का कहना है कि जब तक उनके हालात सही नहीं हो जाते तब तक वो ऑटो ही चलाएंगी.

ये पढे़ं- कहानी सफलता की: हैसियत से आगे बढ़कर संजू बने प्रोफेशनल गोल्फर, प्रेरणादायी है संघर्ष की कहानी

वहीं पार्वती की ऑटो में सफर कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी इतनी कम उम्र की लड़की को ऑटो चलाते हुए देखा है. उन्होंने खुशी जताई कि पार्वती इमानदारी से मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्वती के साथ सफर करके वो भी खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. लोगों का कहना है कि पार्वती ने साबित कर दिया है कि हर मुसीबत पर जीत हासिल की जा सकती है, बस इसके लिए सच्ची लगन और मजबूत इरादों का होना जरूरी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.