ETV Bharat / state

11वीं क्लास के छात्र की हत्या का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - 11वीं क्लास के छात्र की हत्या

फरीदाबाद में 11वीं कक्षा के छात्र की हत्या करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ (student murder in faridabad) से बाहर हैं. आरोपियों को पकड़े न जाने को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. साथ ही न्याय दिलाने की मांग भी की.

11th class student murder case
11वीं क्लास के छात्र की हत्या मामले में फरीदाबाद में परिजनों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:42 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 7 फरवरी को भनकपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई ना किए जाने को लेकर शुक्रवार को भनकपुर गांव फरीदाबाद के लोगों ने कमिश्नर कार्यालय बाहर प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने खुले मंच से तमाम ग्रामीणों को आश्वासन दिया. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही. वहीं खुले मंच के माध्यम से पुलिस कमिश्नर विकास कुमार द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई.

वहीं ग्रामीणों के साथ पहुंचे पृथला के पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने बताया कि भनकपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर आज सभी ग्रामीण कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं. वही कमिश्नर की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो इस बार कमिश्नर कार्यालय गांव भनकपुर आए हैं, अगली बार पृथला विधानसभा क्षेत्र कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

पृथला से बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक बाजार ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि कई दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आगे ग्रामीण और इलाके के लोग पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

वहीं, पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच टीमों की नियुक्ति की है. जिनका इंचार्ज एनआईटी एसीपी विष्णु प्रसाद को बनाया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति आरोपियों को सरल और साथ देगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. पलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि आरोपियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम भी दिया जाएगा.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 7 फरवरी को भनकपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई ना किए जाने को लेकर शुक्रवार को भनकपुर गांव फरीदाबाद के लोगों ने कमिश्नर कार्यालय बाहर प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने खुले मंच से तमाम ग्रामीणों को आश्वासन दिया. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही. वहीं खुले मंच के माध्यम से पुलिस कमिश्नर विकास कुमार द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई.

वहीं ग्रामीणों के साथ पहुंचे पृथला के पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने बताया कि भनकपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर आज सभी ग्रामीण कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं. वही कमिश्नर की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो इस बार कमिश्नर कार्यालय गांव भनकपुर आए हैं, अगली बार पृथला विधानसभा क्षेत्र कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

पृथला से बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक बाजार ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि कई दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आगे ग्रामीण और इलाके के लोग पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

वहीं, पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच टीमों की नियुक्ति की है. जिनका इंचार्ज एनआईटी एसीपी विष्णु प्रसाद को बनाया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति आरोपियों को सरल और साथ देगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. पलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि आरोपियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.