ETV Bharat / state

विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन - भारत केसरी विवेक सुहाग

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और दंगल गर्ल बबीता भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं. रविवार को दादरी के बलाली गांव में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. पूरी शादी में हरियाणवी रीति-रिवाज देखने को मिला. खास बात ये रही कि शादी बेहद सादगी के साथ हुई.

wrestler babita phogat weds vivek suhag
बबीत और विवेक सुहाग
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:31 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:44 PM IST

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट विवेक सुहाग की सुहागन बन गई हैं. रविवार को दादरी के बाबली गांव में बबीता और विवेक परियण सूत्र में बंध गए. एक रुपये में रिश्ता करने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने बड़ी ही सादगी के साथ अपनी दूसरी बेटी बबीता फोगाट का ब्याह किया.

शादी में दिखी हरियाणवी संस्कृति

वैसे तो पूरी शादी में हरियाणवी रीति-रिवाज देखने को मिले. फिर चाहे वो बान की रस्म हुआ या फिर मेंहदी. इसके अलावा खास बात ये रही की शादी में रंग बिरंगी लाइटें तो लगाई गई, लेकिन न डीजे लगाया गया और ना ही बाजा बजा.

ये भी पढ़िए: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: रविवार को पहुंचे 50 हजार लोग, जमकर थिरके पर्यटक

आज दिल्ली में होगा शादी का ग्रैंड रिसेप्शन

2 दिसबंर यानी की आज दिल्ली में विवेक और बबीता का रिसेप्शन रखा गया है. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को न्योता दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सिने स्टार और पहलवान भी बबीता और विवेक के रिसेप्शन में शामिल होंगे. ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार, पहलवान साक्षी मलिक के अलावा पूजा ढांडा, ललिता सहरावत सहित विदेशी खिलाड़ियों और कोचों को भी रिसेप्शन का न्योता दिया गया है. वहीं रिसेप्शन में भी मेहमानों को देसी व्यंजन खासतौर पर परोसे जाएंगे.

क्लिक कर देखें बबीता और विवेक की शादी की वीडियो

कौन हैं बबीता फोगाट?
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर,एसआई बनाया था. एसआई बनने के बाद भी वो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए लगातार पदक जीत रही हैं. वहीं, साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बबीता फोगाट बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. फोगाट परिवार में सिर्फ गीता और बबीता ही नहीं बल्कि इनकी दो छोटी बहनें और अब पति भी सभी पहलवान हैं.

कौन हैं बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग
विवेक सुहाग बबीता फोगाट की तरह ही पेशे से पहलवान हैं. साल 2018 में उन्होंने भारत केसरी पुरस्कार जीता था. विवेक मूल रूप से झज्जर जिले के मातनहेल गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. विवेक और बबीता फोगाट की पहली मुलाकात साल 2014 में सोनीपत के साई सेंटर में आयोजित शिविर में हुई थी. उसके बाद ये रिश्ता प्यार में बदला और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

बलाली बहनों पर बन चुकी है फिल्म
गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम दंगल था. इस फिल्म में गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया था. वहीं, बबीता का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने निभाया था और इनके पिता का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट विवेक सुहाग की सुहागन बन गई हैं. रविवार को दादरी के बाबली गांव में बबीता और विवेक परियण सूत्र में बंध गए. एक रुपये में रिश्ता करने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने बड़ी ही सादगी के साथ अपनी दूसरी बेटी बबीता फोगाट का ब्याह किया.

शादी में दिखी हरियाणवी संस्कृति

वैसे तो पूरी शादी में हरियाणवी रीति-रिवाज देखने को मिले. फिर चाहे वो बान की रस्म हुआ या फिर मेंहदी. इसके अलावा खास बात ये रही की शादी में रंग बिरंगी लाइटें तो लगाई गई, लेकिन न डीजे लगाया गया और ना ही बाजा बजा.

ये भी पढ़िए: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: रविवार को पहुंचे 50 हजार लोग, जमकर थिरके पर्यटक

आज दिल्ली में होगा शादी का ग्रैंड रिसेप्शन

2 दिसबंर यानी की आज दिल्ली में विवेक और बबीता का रिसेप्शन रखा गया है. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को न्योता दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सिने स्टार और पहलवान भी बबीता और विवेक के रिसेप्शन में शामिल होंगे. ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार, पहलवान साक्षी मलिक के अलावा पूजा ढांडा, ललिता सहरावत सहित विदेशी खिलाड़ियों और कोचों को भी रिसेप्शन का न्योता दिया गया है. वहीं रिसेप्शन में भी मेहमानों को देसी व्यंजन खासतौर पर परोसे जाएंगे.

क्लिक कर देखें बबीता और विवेक की शादी की वीडियो

कौन हैं बबीता फोगाट?
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर,एसआई बनाया था. एसआई बनने के बाद भी वो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए लगातार पदक जीत रही हैं. वहीं, साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बबीता फोगाट बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. फोगाट परिवार में सिर्फ गीता और बबीता ही नहीं बल्कि इनकी दो छोटी बहनें और अब पति भी सभी पहलवान हैं.

कौन हैं बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग
विवेक सुहाग बबीता फोगाट की तरह ही पेशे से पहलवान हैं. साल 2018 में उन्होंने भारत केसरी पुरस्कार जीता था. विवेक मूल रूप से झज्जर जिले के मातनहेल गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. विवेक और बबीता फोगाट की पहली मुलाकात साल 2014 में सोनीपत के साई सेंटर में आयोजित शिविर में हुई थी. उसके बाद ये रिश्ता प्यार में बदला और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

बलाली बहनों पर बन चुकी है फिल्म
गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम दंगल था. इस फिल्म में गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया था. वहीं, बबीता का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने निभाया था और इनके पिता का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.