चरखी दादरी: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
बिजली यूनियन के केंद्रीय वित सचिव राजकुमार सांगवान की अगुवाई बिजली कर्मचारी निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में एकजुट हुए और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेता राजकुमार सांगवान ने कहा कि निगम की ट्रांसफर पॉलिसी पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है.
आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. ऐसे समय में सरकार का ध्यान बीमारियों की रोकथाम के प्रति न होकर पूरे प्रदेश में संक्रमण को बढ़ावा देने वाली तबादला नीति की तरफ है.
उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को निगम की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के तबादलों पर ध्यान न देकर कर्मियों की कमी से जूझ रहे महकमे में लगभग 75 हजार खाली पड़े पदों को भरने की तरफ देना चाहिए. जिससे की सभी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके.
उन्होंने सरकार व निगम मैनेजमेंट के सामने मांग उठाई कि इस नीति का धरातल पर होने वाले परिणामों को देखते हुए पुन: विचार कर इसे वापस लिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो प्रदेश भर के बिजली कर्मी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें:सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज