चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में विधायक नैना चौटाला का ग्रामीणों ने विरोध (Women protest in Charkhi Dadri) किया. दरअसल, दौरे के तहत नैना चौटाला डालावास पहुंची थी. गांव पहुंचने पर उन्हें महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा. महिलाओं का कहना है कि नैना चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निवारण नहीं किया है.
पुलिस जवानों और जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को मनाने का प्रयास (Badhra MLA Naina Chautala) किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. बता दें कि ग्रामीण सभा को संबोधित करने के बाद नैना चौटाला जाने लगीं तो कुछ दूरी पर बैठी महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया और विधायक पर गांव की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस पर विधायक की सुरक्षा में मौजूद पुलिस जवानों और जजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को रास्ता खाली करने को कहा तो उनका आक्रोश (Naina Chautala protest in Charkhi Dadri) और बढ़ गया.
नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक चुनने के बाद से अब तक गांव की सुध नहीं ली गई. गांव की गलियों में दूषित पानी भरा हुआ है. विधायक नैना चौटाला ने गाड़ी से नीचे उतरकर महिलाओं से मांग-पत्र देने की बात कही, लेकिन महिलाएं सहमत नहीं हुई. कुछ महिलाओं ने कहा कि उनकी वृद्धा पेंशन भी काट दी गई है. अब विधायक से उनका विश्वास उठ गया है. वहीं, जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि दूषित पानी की निकासी का जल्द समाधान करवाने की बात कही. इसके बाद महिलाएं शांत हुई और विधायक नैना चौटाला दूसरे गांव के लिए रवाना हो गई.