चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के डिविजनल अकाउंट ऑफिसर का रिश्वत लेते हुए एक विडियो वायरल हुआ है. वायरल विडियो में अधिकारी द्वारा इशारा किया जाता है और ठेकेदार उसकी मेज के ड्रॉर में पैसे रख देता है.
वायरल विडियो डीसी राजेश जोगपाल के पास पहुंचा तो उन्होंने संबंधित विभाग के कार्यकारी अभियंता को डीएओ के सस्पेंड करने के निर्देश जारी करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं इससे पहले भी तीन बार रिश्वत लेते हुए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के विडियो वायरल हो चुके हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि दादरी में भ्रष्टाचार किस कदर फैला रहा है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: जेई और ग्राम सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीसी ने दोनों को किया सस्पेंड
विडियो वायरल होने पर ठेकेदारों ने लामबंद होते हुए लिखित में डीसी राजेश जोगपाल को शिकायत दी है जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश जारी किए कि तुरंत डीएओ अनिल कुमार को सस्पेंड करें और जांच की जाए.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बच्ची से रेप के आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
शिकायतकर्ता अजय कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता संजीव तक्षक ने बतया कि दादरी जिले में सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार फैला रहें हैं.बता दें कि डीएओ द्वारा रिश्वत लेने का ये वायरल विडियो गत फरवरी का है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: छात्र को आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा
डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के डिविजनल अकाउंट आफिसर (डीएओ) का रिश्वत लेते विडियो उनके संज्ञान में आया है और इस संबंध में उक्त विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि दोषी डीएओ को तुरंत सस्पेंड करते हुए जांच की जाए. डीसी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है और किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.