चरखी दादरी: सिविल अस्पताल में मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यहां के सीएमओ का ड्राइवर ही डॉक्टर बनकर मरीजों का ब्लड़ सैंपल ले रहा है. पूरा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया.
विभाग द्वारा जांच करवाकर दोषी के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने की बात कही गई है. बता दें कि दादरी के सिविल अस्पताल में सीएमओ के ड्राइवर द्वारा मरीजों के खून के सैंपल लिए जा रहे थे. ये वाक्या सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार
विडियो में ड्राइवर मरीजों का सैंपल ले रहा है जबकि डॉक्टर पास खड़ा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास ये बात पहुंची तो संज्ञान लिया गया. एसएमओ डॉ. अनिता गुलिया ने बताया कि वायरल विडियो उनको मिला है. जिस पर जांच कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी.
दोषी के खिलाफ जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी. मरीजों के साथ स्वास्थ्य को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों की अधिकांश पोस्ट खाली हैं. बावजूद इसके ऐसी घटना दोबारा ना घटे, इसके लिए स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढे़ंः गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे