ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाले अध्यापक को सीएम फ्लाइंग ने किया काबू - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाले अध्यापक को सीएम फ्लाइंग ने काबू किया है. आरोपी अध्यापक को सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के एक गांव से पकड़ा.

10th class paper leak
सीएम फ्लाइंग की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:03 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर लीक करने वाले जेबीटी अध्यापक को सीएम उड़नदस्ता की टीम ने काबू किया है.

परीक्षा केंद्र में घुसकर पेपर लीक करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी. केंद्र अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी. जिसके बाद सीएम फ्लांइग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया.

वाट्सएप पर पेपर लीक करने वाला अध्यापक को सीएम फ्लाइंग ने किया काबू

वीरवार को हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया था. शिक्षा बोर्ड प्रशासन के पास वायरल पेपर पहुंचे तो एसडीएम संदीप अग्रवाल के साथ मिलकर गांव चिड़िया के परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की गई. इस दौरान परीक्षा केंद्र स्टाफ से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए जांच की. जिसके आधार पर सीएम उड़नदस्ता के रोहतक इंस्पेक्टर संदीप गुलिया की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम ने आज जिले के एक गांव से आरोपी को काबू किया.

व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाला गांव मकड़ाना निवासी जेबीटी अध्यापक संजय कुमार है. सीएम फ्लांइग द्वारा आरोपी अध्यापक को पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य इंस्पेक्टर संदीप गुलिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही थी. जिसके आधार पर ही आरोपी अध्यापक की पहचान गांव मकड़ाना निवासी जेबीटी अध्यापक संजय के रूप में हुई. आज उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को काबू किया है. पूछताछ के लिए अध्यापक को स्थानीय पुलिस के हवाले किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

चरखी दादरी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर लीक करने वाले जेबीटी अध्यापक को सीएम उड़नदस्ता की टीम ने काबू किया है.

परीक्षा केंद्र में घुसकर पेपर लीक करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी. केंद्र अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी. जिसके बाद सीएम फ्लांइग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया.

वाट्सएप पर पेपर लीक करने वाला अध्यापक को सीएम फ्लाइंग ने किया काबू

वीरवार को हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया था. शिक्षा बोर्ड प्रशासन के पास वायरल पेपर पहुंचे तो एसडीएम संदीप अग्रवाल के साथ मिलकर गांव चिड़िया के परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की गई. इस दौरान परीक्षा केंद्र स्टाफ से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए जांच की. जिसके आधार पर सीएम उड़नदस्ता के रोहतक इंस्पेक्टर संदीप गुलिया की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम ने आज जिले के एक गांव से आरोपी को काबू किया.

व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाला गांव मकड़ाना निवासी जेबीटी अध्यापक संजय कुमार है. सीएम फ्लांइग द्वारा आरोपी अध्यापक को पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य इंस्पेक्टर संदीप गुलिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही थी. जिसके आधार पर ही आरोपी अध्यापक की पहचान गांव मकड़ाना निवासी जेबीटी अध्यापक संजय के रूप में हुई. आज उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को काबू किया है. पूछताछ के लिए अध्यापक को स्थानीय पुलिस के हवाले किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.