ETV Bharat / state

चप्पल-झाड़ू मिलकर करेंगी हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म: स्वाति यादव - loksabha electiobs

जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव ने जेजेपी-आप के गठबंधन के लिए दादरी की जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि अब चप्पल और झाड़ू मिलकर हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करेंगी.

जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:06 AM IST

चरखी दादरीः भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव दादरी में वोट की अपील करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे किए और विपक्ष पर निशाना साधा. स्वाति यादव ने कहा कि अब तक जितने भी नेता वोट मांगने आए, सब अपना स्वार्थ पूरा कर चलते बने, किसी को जनता की नहीं पड़ी.

समर्थन मांगने जनता के बीच पहुंची स्वाति यादव

मीडिया से बात करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि जो भी नेता यहां से वोट लेकर संसद तक पहुंचे, क्या कभी इस पिछड़े इलाके का विकास करवाया. स्वाति ने कहा कि वो विदेश छोड़कर यहां भ्रष्टाचार खत्म करने आई हैं.

वहीं श्रुति चौधरी को लेकर अजय चौटाला के बयान पर स्वाति ने कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए ऐसी बातों को छोड़ देना चाहिए. राजनीति में आगे बढ़ने के लिए इस प्रकार की बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए क्षेत्र के विकास और उत्थान की दिशा में कुछ करने की सोचकर आगे बढ़ें. जेजेपी उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है और वो जीत हासिल करेंगी.

चरखी दादरीः भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव दादरी में वोट की अपील करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे किए और विपक्ष पर निशाना साधा. स्वाति यादव ने कहा कि अब तक जितने भी नेता वोट मांगने आए, सब अपना स्वार्थ पूरा कर चलते बने, किसी को जनता की नहीं पड़ी.

समर्थन मांगने जनता के बीच पहुंची स्वाति यादव

मीडिया से बात करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि जो भी नेता यहां से वोट लेकर संसद तक पहुंचे, क्या कभी इस पिछड़े इलाके का विकास करवाया. स्वाति ने कहा कि वो विदेश छोड़कर यहां भ्रष्टाचार खत्म करने आई हैं.

वहीं श्रुति चौधरी को लेकर अजय चौटाला के बयान पर स्वाति ने कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए ऐसी बातों को छोड़ देना चाहिए. राजनीति में आगे बढ़ने के लिए इस प्रकार की बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए क्षेत्र के विकास और उत्थान की दिशा में कुछ करने की सोचकर आगे बढ़ें. जेजेपी उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है और वो जीत हासिल करेंगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 1 May, 2019, 12:49
Subject: चप्पल व झाड़ू मिलकर करेंगी हरियाणा में भ्रष्टाचार समाप्त : स्वाति
To:


 
चप्पल व झाड़ू मिलकर करेंगी हरियाणा में भ्रष्टाचार समाप्त : स्वाति
: अब तक नेता सिर्फ स्वार्थ के लिए वोट मांगते आए, हम राजनीति की दिशा बदलेंगे
: जजपा-आप प्रत्याशी स्वाति यादव ने दर्जनों गांवों में दौरे कर मांगे वोट
चरखी दादरी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जजपा-आप गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि अब तक जितने भी नेता वोट मांगने आए, सब अपना स्वार्थ पूरा कर चलते बने। विदेश छोडक़र यहां भ्रष्टाचार समाप्त करने की दिशा में कार्य करने आई हूं। अब चप्पलें व झाड़ू मिलकर हरियाणा में भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। लोगों के आशीर्वाद से जीत दर्ज करके देश की सबसे बड़ी पंचायत में इस पिछड़े क्षेत्र का विदेशी तर्ज पर विकास करवाएंगे।
स्वाति यादव चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण सभाओं को संबोधित करने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वाति यादव ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने यहां से वोट लेकर संसद तक पहुंचे, क्या कभी इस पिछले इलाके का विकास करवाया? विदेशी राजनीति की तरह खुला डिबेट करने का निमंत्रण दिया तो कोई आगे नहीं आया। अब ऐसे लोगों के दिन लद चुके हैं और युवाओं को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाने के लिए लोग तैयार बैठे हैं। स्वाति ने कहा कि स्वच्छ राजनीति में आने वालों की विपक्ष के लोग बुराइयां करते रहेंगे। विदेश छोडक़र यहां भ्रष्टाचार समाप्त करने व विकास करवाने की दिशा में कार्य करने आई हूं। अजय चौटाला द्वारा  श्रुति को लेकर दिए बयान पर स्वाति ने कहा कि समाज में आगे बढऩे के लिए ऐसी बातों को छोड़ देना चाहिए। राजनीति में आगे बढऩे के लिए इस प्रकार की बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए क्षेत्र के विकास व उत्थान की दिशा में कुछ करने की सोचकर आगे बढ़ें। स्वाति यादव ने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण दौरों के दौरान उनको साथ व सम्मान मिल रहा है, वह दिन दूर नहीं जब इस क्षेत्र के आशीर्वाद से संसद की सिढिय़ों पर चढक़र क्षेत्र का विकास करवाने में कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने स्वाति यादव को फूल-मालाओं के साथ-साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। 
विजवल:- 1
ग्रामीण सभाओं में पहुंचती, मंच पर उपस्थित प्रत्याशी व नेता, लोगों की भीड़, सम्मानित करते ग्रामीण, आशीर्वाद लेती व स्वाति यादव के संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
स्वाति यादव, जजपा प्रत्याशी

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.