चरखी दादरी : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो को गुंडों की पार्टी बताया था जिस पर खासा बवाल है. अब इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया है. वहीं सेंध के दौरान संसद के सामने हंगामा करने वाली नीलम का उन्होंने खुलकर समर्थन किया है.
'गुंडे तो जजपा वाले हैं' : इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गुंडों की पार्टी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गुंडाें की पार्टी इनेलो या अभय चौटाला नहीं है, बल्कि गुंडे तो जजपा वाले हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जजपा ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है और सत्ता के लिए बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) को चौधरी देवीलाल की विचारधारा वाली असली पार्टी करार दिया. उन्होंने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे लोग इस ब्रांड का मिसयूज़ कर रहे हैं और जनता को ठगने के लिए ओरिजनल लेबल लगाकर घूमते हैं. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि सही वक्त आने पर जनता इसका जवाब वोट की चोट से देगी. इस दौरान उन्होंने नैना चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि नैना अपने क्षेत्र में ही विकास करवाने में नाकाम रही है तो प्रदेश का भला कैसे हो सकता है.
नीलम को इनेलो का पूरा समर्थन : वहीं संसद में सेंध के दौरान संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम के बारे में बोलते हुए इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि नीलम को इनेलो पार्टी का पूरा समर्थन है. पार्टी नीलम और उनके जैसे युवाओं के साथ है. सुनैना चौटाला ने कहा कि सरकार किसी की नहीं सुनती. ऐसे में नीलम को मजबूर होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा.
टेढ़ी उंगली करके घी निकालना पड़ता है : अभय चौटाला के अफसर की गर्दन पकड़कर काम करवाने के बयान पर सुनैना चौटाला ने कहा कि आजकल अधिकारी काम करते नहीं, ऐसे में जनता परेशान रहती है तो आखिर करे तो क्या करें, टेढ़ी उंगली करके घी निकालना ही पड़ता है. अभय चौटाला ने लोगों की प्रॉब्लम्स को लेकर ऐसा बयान दिया जो बिलकुल सही है.
31 दिसंबर को महिला आक्रोश रैली : आपको बता दें कि इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला चरखी दादरी के पार्टी ऑफिस में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने 31 दिसंबर को जींद के उचाना में होने वाली महिला आक्रोश रैली के लिए वहां मौजूद सभी को न्योता दिया. इस दौरान सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और ऐसे में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ही इनेलो के होने वाले आक्रोश सम्मेलन में अभय चौटाला की अगुवाई में प्रदेशभर की तमाम महिलाएं आएंगी और सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक देंगी.
ये भी पढ़ें : दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने