चरखी दादरी: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों की किसान आंदोलन को समाप्त करने की साजिश का पर्दाफाश होगा और किसानों की जीत सुनिश्चित है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से राकेश टिकैत ने किसान धर्म निभाया है उससे साफ है कि किसानों की जीत पक्की होगी और सरकार को कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा. पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और देशभर के किसान अब दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण आंदोलन के जरिए जीतकर ही लौटेंगे.
ये भी पढे़ं- जींद: कंडेला खाप ने भी की दिल्ली कूच की तैयारी, आंदोलन को मजबूती देने की कही बात
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने हरियाणा-पंजाब के आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया. इस मामले में वो असफल रहे तो उनके बीच लठ बजवाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा एसवाईएल का मुद्दा बनाया गया. किसान आंदोलन को हर तरह से विफल करने के प्रयास और उनकी साजिश को किसान समझ चुके हैं.
ये भी पढे़ं- अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर वो उनके साथ हैं. किसानों पर अत्याचार के खिलाफ राजनीति मायने नहीं रखती बल्कि उनके दुख-दर्द में वे हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़े मिलेंगे. पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों को आह्वान किया कि वो किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसानों की जीत सुनिश्चित करें.