चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में खाप पंचायतों का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. सर्वजातीय फौगाट खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर उनके क्षेत्र में सरकार के नेताओं द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई तो खाप पूरजोर से इसका विरोध करेगी. साथ ही 11 अप्रैल को कितलाना टोल पर होने वाली महापंचायत में खाप के लोग पहुंचेंगे और कृषि कानूनों के विरोध में आगामी आंदोलन के लिए बनने वाली रणनीति में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों का विरोध झेल चुके सीएम फिर जाएंगे रोहतक, 6 जगह बनाए गए हेलीपैड, 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
फौगाट खाप की पंचायत शनिवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर खाप प्रधान बलवंत फौगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. सर्वजातीय पंचायत में किसान, सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने भी भाग लिया. करीब दो घंटे चली पंचायत में प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सरकार पर किसान आंदोलन को खराब करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा गया कि सरकार के आपसी भाईचारा खराब करने के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को पूणरूप से समर्थन देंगे.
ये पढ़ें- फरीदाबाद में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे पीटीआई टीचर्स, पुलिस ने लिया हिरासत में
पंचायत में कहा गया कि काफी लंबे समय से तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कोई भी किसानों के की मांगों के बारे में फैसला नहीं किया है. जिससे मालूम होता है कि यह सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. ऐसे में महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि अंबेडकर जयंती सर्वजातीय व किसानों के साथ मिलकर धरनों पर मनाई जाएगी. सरकार अंबेडकर जयंती के नाम पर आपसी भाईचारा खराब करने की काशिश में है. पंचायत में लिए निर्णय अनुसार अगर सरकार के नेता अंबेडकर जयंती कार्यक्रम करेंगे तो सर्वजातीय फौगाट खाप शांतिपूर्ण विरोध करते हुए ऐसे नेताओं को काले झंडे दिखाएगी.
ये पढ़ें- KMP पर तनाव जारी, किसानों को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस तो सड़क पर बैठ गए किसान