चरखी दादरी: दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन एक बार फिर मजबूती पकड़ने लगा है. चरखी दादरी से सांगवान खाप की अगुवाई में सैकड़ों किसानों का जत्था रविवार को खाद्य सामग्री लेकर टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुआ.
चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में किसानों द्वारा आंदोलन को मजबूत करने का फैसला लिया गया है. खाप प्रधान ने कहा किसान आंदोलन अब 36 बिरादरी का जन-आंदोलन बन चुका है. जनता जागरूक हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: किसान आंदोलन के समर्थन में ग्रामीणों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
सोमबीर सांगवान ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर तीनों काले कानून को रद्द कर देना चाहिए. जिले के खेड़ी बूरा गांव के सांगू धाम पर शनिवार को सांगवान खाप की पंचायत हुई थी. इस दौरान सांगवान खाप के 60 गांवों ने एकजुट होकर किसान आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों को वापस न लेने की वजह बताएं, हम सरकार का सिर नहीं झुकने देंगे : राकेश टिकैत
इस दौरान सांगवान खाप के पंचों ने कहा कि अगर किसानों के साथ अन्याय हुआ तो वो सहन नहीं करेंगे. साथ ही किसानों ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी भी किसान और किसान नेता के साथ कुछ हुआ तो वो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से वो अपनी मांग को पूरा करवाकर आएगें या फिर तिरंगे में लिपट कर उनका शरीर घर आएगा.