ETV Bharat / state

पंचायत विभाग में दो करोड़ 45 लाख की धोखाधड़ी, डीसी ने ग्राम सचिव को किया निलंबित - haryana latest news

चरखीदादरी के बाढ़ड़ा क्षेत्र की पंचायत में विभाग के नियमों को ताक पर रखकर दो करोड़ पैंतालीस लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप ग्राम सचिव पर लगा है. डीसी ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.

Panchayati Funds Scam In Charkhi Dadri
पुलिस ने इस मामले में ग्राम सचिव के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है.
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:42 PM IST

चरखी दादरी: ग्राम पंचायतों के फंड में करीब दो करोड़ 45 लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. गबन पंचायत विभाग के नियमों को ताक पर रखकर किया गया है. पुलिस ने इस बारे में ग्राम सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बारे में थाना प्रभारी राम अवतार का कहना है कि ग्राम सचिव के खिलाफ दो अलग- अलग शिकायतें मिली है. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस टीम ने इस बारे में पीएनबी बैंक अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की है. मामले में पूरी जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस को मिली शिकायत में बाढड़ा के तत्कालीन ग्राम सचिव मुकेश पर पहली शिकायत में एक करोड़ 65 लाख के गबन का आरोप है. जबकि दूसरी शिकायत में मुकेश पर हाल के बीडीपीओ के फर्जी सिग्नेचर कर 80 लाख रुपये निकालने का आरोप है. पुलिस ने ग्राम सचिव मुकेश के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. प्राथमिक जांच में आरोपित ग्राम सचिव द्वारा 37 चेक पर बीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर करके पंचायत के खातों से राशि निकाली गई है. वहीं, दूसरी ओर डीसी प्रदीप गोदारा ने ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि बाढड़ा पंचायत विभाग में ग्राम सचिव द्वारा बैंक कर्मचारियों और विभिन्न फर्म की मिलीभगत से किए गए गबन करने की जानकारी डीसी प्रदीप गोदारा को मिली. जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पुलिस में केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए. इस आधार पर तत्कालीन ग्राम सचिव युद्धवीर सिंह द्वारा बाढड़ा पुलिस थाना में फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायतों के खातों से करीब एक करोड़ 65 लाख की राशि निकलवाने की शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामला: एसटीएफ ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को दबोचा, राज तेवतिया के संपर्क में था आरोपी

अगले दिन बीडीपीओ रोशन लाल ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस में दी. दोनों शिकायतों के अनुसार ग्राम सचिव मुकेश द्वारा फर्जी तरीके से 2 करोड़ 45 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. शिकायत में बीडीपीओ ने बताया कि गत 17 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम सचिव मुकेश ने विभिन्न फर्मों के खातों में पंचायत फंड से भुगतान किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: ग्राम पंचायतों के फंड में करीब दो करोड़ 45 लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. गबन पंचायत विभाग के नियमों को ताक पर रखकर किया गया है. पुलिस ने इस बारे में ग्राम सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बारे में थाना प्रभारी राम अवतार का कहना है कि ग्राम सचिव के खिलाफ दो अलग- अलग शिकायतें मिली है. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस टीम ने इस बारे में पीएनबी बैंक अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की है. मामले में पूरी जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस को मिली शिकायत में बाढड़ा के तत्कालीन ग्राम सचिव मुकेश पर पहली शिकायत में एक करोड़ 65 लाख के गबन का आरोप है. जबकि दूसरी शिकायत में मुकेश पर हाल के बीडीपीओ के फर्जी सिग्नेचर कर 80 लाख रुपये निकालने का आरोप है. पुलिस ने ग्राम सचिव मुकेश के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. प्राथमिक जांच में आरोपित ग्राम सचिव द्वारा 37 चेक पर बीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर करके पंचायत के खातों से राशि निकाली गई है. वहीं, दूसरी ओर डीसी प्रदीप गोदारा ने ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि बाढड़ा पंचायत विभाग में ग्राम सचिव द्वारा बैंक कर्मचारियों और विभिन्न फर्म की मिलीभगत से किए गए गबन करने की जानकारी डीसी प्रदीप गोदारा को मिली. जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पुलिस में केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए. इस आधार पर तत्कालीन ग्राम सचिव युद्धवीर सिंह द्वारा बाढड़ा पुलिस थाना में फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायतों के खातों से करीब एक करोड़ 65 लाख की राशि निकलवाने की शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामला: एसटीएफ ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को दबोचा, राज तेवतिया के संपर्क में था आरोपी

अगले दिन बीडीपीओ रोशन लाल ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस में दी. दोनों शिकायतों के अनुसार ग्राम सचिव मुकेश द्वारा फर्जी तरीके से 2 करोड़ 45 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. शिकायत में बीडीपीओ ने बताया कि गत 17 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम सचिव मुकेश ने विभिन्न फर्मों के खातों में पंचायत फंड से भुगतान किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 4, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.