चरखी दादरी: किसानों के आंदोलन को लेकर रोडवेज कर्मी भी मैदान में उतर गए हैं किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और बसों का चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया हैं. साथ ही कहा कि सरकार ने अगर किसानों की मांगें नहीं मानी तो दिल्ली कूच भी करेंगे.
रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने वर्कशाप परिसर में रोष प्रदर्शन किया और धरना देते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलौत की अगुवाई में रोडवेज कर्मचारियों ने एकजुट होते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. वर्कशाप परिसर में रोष प्रदर्शन करते हुए रोडवेज कर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों को रोड पर ला दिया है.
ये भी पढ़ें:प्रदेशभर में किसानों ने सरकार और कॉरपोरेट्स का फूंका पुतला
रोडवेज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलौत ने कहा कि किसानों की मांगों का सरकार तुरंत समाधान करें. अन्यथा रोडवेज कर्मचारी भारत बंद के दौरान 8 दिसंबर को किसानों के समर्थन में पूरे हरियाणा में बसों का चक्का जाम कर करेगा. और जरूरत पड़ी तो सभी कर्मचारी किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच भी करेंगे.