चरखी दादरीः गांव रामबास दगड़ोली रोड पर अचानक आवारा पशु आने के कारण (road accident in charkhi dadri) दर्दनाक हादसा हुआ है. पशु आने के कारण इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि 2 यवकों की मौके पर मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे का शिकार हुए युवक बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के दोस्त अमित ने बताया कि वो पांचों गांव नावा में राखी बंधवाकर लौट रहे थे. वो अपने गांव दगड़ोली में उतर गया था. इनोवा में गांव रामबास निवासी 26 वर्षीय अंकित, 27 वर्षीय राहुल, 25 वर्षीय सुमित और 24 वर्षीय अमित सवार थे. राखी बंधवाकर जब वे गांव की ओर लौट रहे थे तो गांव के समीप ही कार के सामने आवारा पशु आ गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के कारण तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में अंकित व राहुल की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके साथ अमित व सुमित गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे की सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों व घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सुमित व अमित को गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. पुलिस जांच अधिकारी एएसआई पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को रोहतक रेफर कर दिया था और मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा दिया था.