ETV Bharat / state

हरियाणा में कई जगह बारिश, कहीं राहत तो कहीं आफत!

प्रदेश भर में हुइ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कुछ जगहों पर लोगों को बारिश से परेशानी भी हुई है. पानी भरने से लोगों का घर से निकलना भी प्रभावित हो गया है.

बारिश से कहीं राहत तो कहीं बनी आफत
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:15 PM IST

हिसार/चरखी दादरी: हरियाणा में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इन दिनों हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं शहर पानी-पानी हो गया है. शहर भर की गलियों में पानी भर गया है. चारों ओर फैली गंदगी ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

बारिश से कहीं राहत तो कहीं बनी आफत

चरखी दादरी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है. बारिश के कारण पूर्ण मार्केट के पीछे की कॉलोनियां, कॉलेज रोड के साथ लगती कॉलोनियों, गीता भवन के पीछे की कॉलोनियों, चरखी गेट क्षेत्र, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे की कॉलोनियों में काफी जलभराव हो गया है. इस बारिश से यातायात भी प्रभावित हो गया है.

बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बारिश शुरू होने के साथ-साथ दादरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बारिश से उमस बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति बंद होने से नगर की अंदरूनी घनी जनसंख्या वाली कॉलोनियों के लोग को बेहद परेशान हो गए.

20 एमएम रिकॉर्ड हुई वर्षा
दादरी जिले में सोमवार को हुई बारिश औसत 20MM रिकॉर्ड की गई. बारिश को किसान खेती में बुआई के पहले बेहतर मान रहे हैं. हालांकि किसानों को उम्मीदें हैं कि आने वाले तीन चार दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है.

हिसार में बारिश
वहीं हिसार के आसपास के क्षेत्रों में इंद्र देवता खूब मेहरबान हुए. दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज आंधी आई और आसमान में काले बादल छा गए. जिसके बाद हिसार और अग्रोहा मोड़ के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश से खेत और सड़कें जलमग्न हो गए.

हिसार/चरखी दादरी: हरियाणा में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इन दिनों हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं शहर पानी-पानी हो गया है. शहर भर की गलियों में पानी भर गया है. चारों ओर फैली गंदगी ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

बारिश से कहीं राहत तो कहीं बनी आफत

चरखी दादरी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है. बारिश के कारण पूर्ण मार्केट के पीछे की कॉलोनियां, कॉलेज रोड के साथ लगती कॉलोनियों, गीता भवन के पीछे की कॉलोनियों, चरखी गेट क्षेत्र, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे की कॉलोनियों में काफी जलभराव हो गया है. इस बारिश से यातायात भी प्रभावित हो गया है.

बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बारिश शुरू होने के साथ-साथ दादरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बारिश से उमस बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति बंद होने से नगर की अंदरूनी घनी जनसंख्या वाली कॉलोनियों के लोग को बेहद परेशान हो गए.

20 एमएम रिकॉर्ड हुई वर्षा
दादरी जिले में सोमवार को हुई बारिश औसत 20MM रिकॉर्ड की गई. बारिश को किसान खेती में बुआई के पहले बेहतर मान रहे हैं. हालांकि किसानों को उम्मीदें हैं कि आने वाले तीन चार दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है.

हिसार में बारिश
वहीं हिसार के आसपास के क्षेत्रों में इंद्र देवता खूब मेहरबान हुए. दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज आंधी आई और आसमान में काले बादल छा गए. जिसके बाद हिसार और अग्रोहा मोड़ के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश से खेत और सड़कें जलमग्न हो गए.

Intro:बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत बनी
: तपती गर्मी से राहत, शहर हुआ पानी-पानी, प्रशासन के जलनिकासी के दावे हुए हवाई,
चरखी दादरी : पिछले कई दिनों से तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को सोमवार को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से राहत मिली। मानसूून से पूर्व आई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं शुरूआती वर्षा से स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व परिषद के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए। क्योंकि पानी की निकासी के लंबे चौड़े दावे किए जा रहे थे। कई नीचले इलाकों में जलभराव के कारण स्थिति काफी विकट बनी रही। Body:सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी चल रही थी। दोपहर हलकी बारिश हुई तो लोग घरों से निकले और सुहावना मौसम का मजा लेने लगे। दोपहर बाद क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया। बारिश के कारण पूर्ण मार्केट के पीछे की कालोनियों, कालेज रोड के साथ लगती कालोनियों, गीता भवन के पीछे की कालोनियों, चरखी गेट क्षेत्र, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे की कालोनियों इत्यादि में जलभराव के चलते परेशानियां बनी रही। वहीं बारिश के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
बाक्स:-
बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बारिश शुरू होने के साथ-साथ दादरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बारिश से उमस बढऩे के साथ बिजली आपूर्ति बंद होने से नगर की अंदरुनी घनी जनसंख्या वाली कालोनियों के लोगों को बेहद परेशानियों से गुजरना पड़ा। बिजली आपूर्ति का असर जरूरी कामधंधों, पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा।
बाक्स:-
20 एमएम रिकार्ड हुई वर्षा
दादरी जिले में सोमवार को हुई बारिश औसत 20 एमएम रिकार्ड की गई। कहीं कम तो कहीं थोड़ी अधिक वर्षा होने की खबरें मिली हैं। बारिश को किसान खेती में बुआई के पहले बेहतर मान रहे हैं। हालांकि किसानों को उम्मीदें हैं आने वाले तीन चार दिनों में पर्याप्त बारिश हो सकती है।
विजवल:- 1
शहर में हो रही तेज बारिश, बारिश के बीच से निकलते वाहन व राहगीर, दुकानों में घुसा पानी, नाले बंद होने से सडक़ों पर फैली गंदगी व बारिश के कट शाटस
बाईट:- 2
संदीप व साहिल, नागरिकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.