चरखी दादरी: हरियाणा में अवैध शराब के नशे को लेकर लगातार अभियान चलाए हुए है. जिसके चलते प्रदेश के हर जिले में पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब पर पाबंदी लगाने में जुटी हुई है. ऐसे में चरखी दादरी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की (Illegal Liquor in Charkhi Dadri) गई है. दरअसल जीएसटी टीम फरीदाबाद के ईटीओ पवन ढांडा अपनी टीम के साथ शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों को रुकवाकर कागजात की जांच कर रही थी. इसी दौरान टीम ने एक कंटेनर को रुकवाया तो इसमें सवार लोग उतरकर भाग गए.
कंटेनर की जांच के दौरान उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली. जिसके बाद जीएटी टीम ने कंटेनर को सिटी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को जांच के दौरान उसमें 280 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. देर रात तक थाने में कंटेनर से जब्त शराब की गिनती की गई. पुलिस की मानें तो इस दौरान कंटेनर से दो अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली है. कंटेनर से मैकडॉल मार्का की 268 पेटियां मिलीं, जिनमें 100 पेटियां बोतलों और 168 पेटियां अध्धे की हैं. वहीं ऑल सीजन मार्का की 197 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें 144 पेटी बोतलों की और 53 पेटियां अध्धों की हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: तेज रफ्तार कार ने छीन ली चार जिंदगियां, हादसा देखकर कांप गए लोग
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि दक्षिण हरियाणा के अंतिम छौर पर चरखी दादरी से राजस्थान में अवैध शराब की सप्लाई होती है. पुलिस टीमों द्वारा पहले भी कई गाडिय़ों को अवैध शराब के साथ काबू किया जा चुका है. बताया जा रहा है शराब माफिया द्वारा रात के अंधेरे में इस क्षेत्र से गाडियां निकलवाई जा रही हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि लगातार टीमें दबिश दे रही हैं. वहीं देर रात पकड़े गए कंटेनर से कुल 3,339 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई और इस संबंध में सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP